Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

51+ Diwali Quotes in Hindi | Best Diwali Wishes, Messages, Quotes in Hindi

दीपावली भारत का एक प्रमुख त्यौहार है जो रोशनी के त्यौहार के नाम से भी जाना जाता है। इस दिन घरों में दिये जलाये जाते हैं और सभी नये – नये कपड़े पहनते हैं। यह ऐसा समय होता है जब घर- परिवार के लोग एक साथ मिलते हैं, नये व पुराने दोस्तों से मिला जाता है और जो किसी कारणवश घर से दूर है, वह Diwali Quotes in Hindi भेजकर सबसे रिश्ता बनाता है। दीवाली का पर्व पाँच दिनों तक चलता है और हर एक दिन का अपना एक विशेष महत्व होता है।

Disclosure: Some of the links below are affiliate links. This means that, at zero cost to you, I will earn an affiliate commission if you click through the link and finalize a purchase.

फैशन के साथ जुड़ें, स्टाइल से आगे बढ़ेंCheck on Amazon
अपने घर को स्मार्ट बनाएंCheck on Amazon
बच्चों के साथ माता-पिता के लिए आवश्यक सामानCheck on Amaon
अपने लिए सही स्मार्टफोन चुनेंBest Deals on Amazon
अमेज़न द्वारा कूपनCoupons by Amazon

दीवाली बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है, इसी दिन भगवान राम रावण का वध कर सीता मैय्या के साथ अयोध्या वापस लौटे थे। इस दिन घरों में विभिन्न – विभिन्न प्रकार के पकवान और मिठाईयाँ बनती हैं। साथ में, दीपावली पर रिश्तेदारों, पड़ोसियों व अन्य करीबियों को शुभकामनाओं भेजी जाती है व मिठाईयां खिलाकर उनका मुँह मीठा किया जाता है। इसलिए हम इस पोस्ट में Best Diwali Wishes in Hindi मैसेजे्स आपके साथ शेयर कर रहे हैं। ये Diwali Status in Hindi आप अपने व्हाट्सअप (whatsapp) प्रोफाइल या स्टेट्स पर भी लगा सकते हैं।

Diwali Quotes in Hindi

सोने का रथ चाँदी की पालकी,
बैठ कर जिसमें माँ लक्ष्मी आई,
देने आपको और आपके परिवार को,
दीवाली की बधाई।


लक्ष्मी आएगी इतनी की सब जगह नाम होगा
दिन रात व्यापार बढ़े इतना अधिक काम होगा
घर परिवार समाज में बनोगे सरताज
यही कामना है हमारी आपके लिए
दिवाली की ढेरों शुभकामनायें


दिये की रौशनी से सब ॲंधेरा दूर हो जाये,
दुआ है की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाये।
शुभ दिवाली
टिमटिमाते दीयों की रोशनी में, बरसे अपनों का प्यार
बरसता रहे धन-वैभव, खुशियां मिलें अपार।।

दिपावली का ये पावन त्यौहार, जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार, शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!”


भाग्यशाली वह है जिसने
प्रशंसा करना सीखा है, लेकिन
ईर्ष्या करने के लिए नहीं।
ढेर सारी शांति और समृद्धि के साथ
खुशहाल दीपावली की शुभकामनाएं।


हरदम खुशियाँ हो साथ,
कभी दामन ना हो खाली,
हम सभी की तरफ से,
आपको शुभ दीपावली ll


Best Diwali Wishes in Hindi

दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें ||


दीपों का ये त्योहार, लाया खुशियां हजार,
मुबारक हो आप सभी को, दिवाली का त्योहार!!


दीपावली में लक्ष्मी जी आपके घर में आये,
सुख, समृद्धि और धन – वैभव लाये।
हैप्पी दिवाली।


जगमग थाली सजाओ, मंगल दीपो को जलाओ,
अपने घरों और दिलों मैं आशा की किरण जगाओ,
खुशियाँ और समृधि से भरा हों आपका जीवन,
इसी कामना के साथ शुभ दीपावली।


सुख समृधि आपको मिले इस दीवाली पर,
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर,
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ और
लाखों खुशिया मिले इस दीवाली पर ||
||शुभ दीवाली ||


Diwali Wishes in Hindi

माता लक्ष्मी का सब करें वंदन,
|| दीपावली का हार्दिक अभिनन्दन ||


“मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना, जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर, सबको गले लगाना, और प्यार से ये दीवाली मनाना।”


“दिवाली का पर्व ऐसा होता है
पूरी दुनिया रौशनी से नहाती है,
ख़ुशी के इस पर्व पर सभी के
मन की दूरिया मिट जाती है।”


“दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।”


दिवाली आई तो रंगी रंगोली, दीप जलाए,
धूम धड़का, छोड़ा पटाखा,
जली फुलझड़ियां सबके मन को भाए
आप सभी को दिवाली की शुभकामनायें।


Happy Diwali Quotes in Hindi

खुशियाँ मनाओ, दीप जलाओ,
चाहे रात कितनी भी क्यों न हो काली,
यह उजाला दूर कर देगा अँधेरा,
आपको मुबारिक हो यह त्यौहार दिवाली।


माँ लक्ष्मी जी करें कृपा अपार,
खुशियां भरा हो आपका दिवाली का त्योहार,
दीपावली की हार्दिक शुभ कामनाएं।


चाँद की चांदनी,
तारों की कतार,
हमारी और से आप सबको,
शुभ दिवाली त्योहार।


दिवाली पर्व है, खुशीयों का।
उजालों का, लक्ष्मी का।
इस दिवाली आपकी जिंदगी,
खुशियों से भरी हो।
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो।
शुभ दीवाली


दीप से दीप जले तो हो दीपावली।
उदास चेहरे खिले तो हो दीपावली।
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत,
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली।


Diwali Quotes in Hindi

आपको और आपके समस्त परिवार को दीपावली के
पावन पर्व पर हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ!!!


जगमग जगमग दीप जल उठे, द्वार द्वार आए दीपावली।
दीपावली के इस पावन अवसर पर आपको एवं आपके परिवार को
हार्दिक शुभकामनाएँ।


दीपक का प्रकाश हर पल आपके जीवन में एक नयी रौशनी दे,
बस यही शुभकामना है हमारी आपके लिए दिवाली के इस पवन अवसर पर ..
शुभ दिवाली !!


सागर भरी खुशियां, आसमान भरा प्यार।
मिठाई की खुशबू, दीपों की बहार।।
आपके लिए शुभ हो, दिवाली का त्यौहार।।।


रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं लाये
हर शहर यूँ लगे मानो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये


Diwali Quotation Hindi

आज है मां लक्ष्मी का त्यौहार,
जगमगा रहा है पूरा संसार
मां की पूजा में तल्लीन हो जाओ
अपनी हर मनोकामना पूरी हुई पाओ
दीपावली की शुभकामनाएं!!


हर घर में दिवाली हो, हर घर में दिया जले
जब तक ये रहे दुनिया जब तक संसार चले
दुःख, दर्द, उदासी से हर दिल महरूम रहे
पग पग उजियालो में जीवन की ज्योति जले


दीपावली में दीपों
का दीदार हो,
और खुशियों की
बौछार हो।
शुभ दीपावली!


दिवाली के इस मंगल अवसर पर ,आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे ,इसी कामना के साथ
आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई .


झिलमिल तारों से रौशन है नगरी,
हर घर में है खुशहाली।
माँ लक्ष्मी का आगमन होगा अब,
क्योंकि आने वाली है शुभ दीपावली।
हैप्पी दीपावली।


Diwali Messages in Hindi

टिमटिमाते दीयों की रोशनी में,
बरसे अपनों का प्यार ।
बरसता रहे धन वैभव,
खुशियां मिले अपार ।।


देखो आ रही है दिवाली
हा जी आ रही है दिवाली हो जाओ तैयार..
हैप्पी दिवाली इन एडवांस॥


पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार
।। शुभ दीपावली ।।


दीपक की रोशनी हर पल आपके जीवन में एक नया प्रकाश दे,
बस यही शुभकामनाएं करते हैं हम आपके लिए,
इस दिवाली के पावन अवसर पर !!


पटाखों की बौछार हो या फिर मिठाईयों की मिठास हो,
ये दिवाली आपको व आपके परिवार वालों के लिए कुछ ख़ास हो।


Happy Deepawali Quotes In Hindi

डरती है उजाले से रात,
कितनी भी काली हो,
जलाकर प्रेम का दीपक,
मनाएं अपनी दिवाली।


दीपावली में दीपों का दीदार,
बड़ो का प्यार और सबका दुलार ||


हर घर में उजाला,
हर गली में उल्लास होगा
गणेश जी की होगी पूजा,
लक्ष्मी जी का श्रँगार होगा।।
शुभ दिवाली! सुरक्षित दिवाली!


लक्ष्मी संग कुबेर आएं, विराजें धनवंतरि और गणपति
दिवाली के शुभ अवसर पर बरसे धन और संपत्ति।।
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
।। शुभ दीपावली ।।


माता लक्ष्मी की कृपा से
आपके घर में हमेशा
आनंद और उमंग की रौनक हो।
इस पावन मौके पर आपको
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ।


Happy Diwali Best Quotes

रंगीन खुशियों की बहार हैं दिवाली…
प्रेम और उल्लास का त्यौहार हैं दिवाली…
शुभ दीपावली !!!


दीपावली की लाइट,
करे सबको डिलाइट,
पकड़ो मस्ती की फ्लाइट,
और धूम मचाओ आल नाईट.
शुभ दीपावली.


चलो मिलकर दिवाली ऐसे मनाएं,
दिये तो जलाएं मगर दिल ना जलाएं.
शुभ दिवाली


गणेश जी, लक्ष्मी जी तुम्हारे सर पे रखे हाथ सदा,
सुख में, दुःख में, ख़ुशी में, रंज में खिलते रहो तुम फूलझड़ी की तरह !


इस दिवाली को हम मनाएंगें तेरे प्यार में,
तुम बस जल्दी से आ जाना हम दीये जलाएंगें तुम्हारे इंतज़ार में ||


Diwali Wishes SMS in Hindi

गरमागरम लड्डू, रमणीय दीये,
खूब सारी महक और हँसी,
मस्ती का एक बड़ा भंडार, ढेर सारी मिठाइयाँ,
असंख्य आतिशबाज़ी, आपको शुभकामनाएँ,
दिलकश और अंतहीन जश्न
!! शुभ दिवाली !!!


ये दीपावली आम नहीं, सजदा है श्रीराम का
और राम सिर्फ तेरे नहीं, वो सोच हैं इस प्रकृति के सम्मान का।


लक्ष्मी जी का हाथ हो,
सरस्वती जी का साथ हो,
गणेश जी का निवास हो,
आपके जीवन में खूब प्रकाश हो!
“शुभ दीवाली”


उलझी सारी बातो को तुम मुझसे सुलझाओगे न,
सुनो आज दिवाली है, तुम मिलने तो आओगे न !!


ये भी पढ़े – Good Morning Shayari

Exit mobile version