Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

Driving License Online Apply Kaise Kare | ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

Online Driving Licence Apply

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना अब पहले से काफी आसान हो गया है। पहले RTO ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे और उसके बाद भी कई लोगों का ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बन पाता था। विभिन्न तरह के कारणों से होने वाली लेटलतीफी, रिश्वत आदि को रोकने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा Driving License Online Apply की सुविधा शुरू की गयी है। 

जैसा कि इण्टरनेट और मोबाइल के माध्यम से अन्य जरूरी कार्यों को घर बैठे किया जा सकता है वैसे ही इन डिजिटल माध्यमों का उपयोग करके आप घर बैठे Driving License Online Apply भी कर सकते हैं। इसके लिए साइबर कैफे/ जन सुविधा केन्द्र का सहारा भी ले सकते हैं। अब, अगर आपके मन में यह सवाल उठ रहा है कि आखिर घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं, तो इसके लिए आप इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पूरा पढ़े। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस अप्लाई करने के प्राॅसेस के साथ-साथ ड्राइविंग लाइसेंस से जुड़ी हर एक चीज जान पायेंगे। 

Table of Contents

Driving License Online Apply हेतु आवश्यक दस्तावेज

अगर आप Driving License Online Apply या Offline बनवाना चाहते है, तो उसके लिए आपको कुछ दस्तावेज जमा करने होते हैं। आनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु लगने वाले जरूरी दस्तावेज की लिस्ट नीचे दी गयी है। 

Driving License Online Apply के लिए पात्रता

ड्राइविंग लाइसेंस हर किसी का नहीं बन सकता है, इसके लिए सरकार द्वारा कुछ पात्रताएं निर्धारित की गयी हैं, जिनको पूरा करने पर ही आप ऑनलाइन डीएल बनवा सकते हैं। Online DL बनवाने के लिए जरूरी पात्रताएं नीचे दी गयी हैं। 

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की फीस कितनी है? | Driving License Online Apply की Fees

Driving License Online Apply के लिए आपको फीस का भुगतान करना होता है जिसे आप ऑनलाइन कर सकते है या RTO आफिस जाकर भी कर सकते हैं। अलग-अलग कार्यों के लिए अलग-अलग फीस निर्धारित है जो इस प्रकार है-

RTO सर्विसेजफीस
लर्निंग लाइसेंस200 रूपये
लर्निग टेस्ट फेल होने पर पुनः टेस्ट हेतु फीस50 रूपये
परमानेंट लाइसेंस300 रूपये
Online Driving Licence Renewal200 रूपये
Duplicate driving licence200 रूपये
अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट1000 रूपये
DL पता बदलवाना200 रूपये

Driving Licence के प्रकार

जरूरतों और सुविधाओं के अनुसार ही वाहन बनाये जाते हैं और उन्हे drive करने के लिए अलग-अलग प्रकार के लाइसेंस भी निर्धारित किये गये हैं। डीएल कई प्रकार के होते हैं, जैसे-

ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवायें | Driving License Online Apply कैसे करें?

दोस्तों, अभी तक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना काफी मुश्किल माना जाता था, क्योंकि इसके लिए RTO आफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे, दलालों से सम्पर्क करना पड़ता था, अत्यधिक पैसे भी लगते थे, और इस प्रकार एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते-बनवाते महीनों लग जाते थें। 

किन्तु, आधुनिक समय में, प्रौद्योगिकी ने काफी विकास किया है और इसका सीधा असर हमारी रोजमर्रा की जिन्दगी में दिखाई देता है। इसी क्रम में, परिवहन विभाग ने, अब, Driving License Online Apply की सुविधा शुरू की है। अब, आप उचित दाम पर और कम समय में बिना दलालों के अपना ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। Driving License Online Apply की सुविधा शुरू होने से अब धोखाधड़ी और रिश्वतखोरी पर कुछ हद तक अंकुश लग गया है।

हालांकि, ड्राइविंग लाइसेंस Online बनवाने में भी आपको RTO ऑफिस जाना होता है, लेकिन बस एक या दो बार, तथा इसमें एक अप्वाइंटमेंट फिक्स होता है तो आफिसर आपको अगले दिन आने के लिए नहीं बोल सकता, बल्कि आपका कार्य तय तारीख पर ही होता है।

एक ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया संक्षेप में

  1. लर्निंग लाइसेंस
  2. ऑनलाइन टेस्ट (कम्प्यूटर पर)
  3. फोटों, साइन, बायोमैट्रिक
  4. परमानेंट लाइसेंस
  5. ड्राइविंग टेस्ट (ट्रैक पर)
  6. फोटो, साइन, बायोमैट्रिक
  7. लाइसेंस कोरियर से घर आ जायेगा।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं

यदि आप पहली बार Driving License Online Apply करने जा रहे हैं तो आपको सबसे पहले लर्निंग लाइसेंस के लिए ही आवेदन करना होगा, भले ही आप कितने अच्छे ड्राइवर बन चुके हो। लर्निंग लाइसेंस के लिए आवेदन करने के लिए आप दिये गये स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फालो करें।

ऑफलाइन लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवायें?

ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License Online Apply )बनवाने जैसा ही है, बस इसमें आपको कोई निश्चित तारीख नहीं मिलती है और फीस पेमेंट आप RTO Office में जाकर ही करते हैं। ऐसे में, कई बार, आरटीओ आफिसर काम नही करते है, अगले दिन आने को बोल सकते है, मनमाने पैसे मांगते है आदि तरह की दिक्कते होती है। लेकिन, ऐसा हर जगह नही होता, आजकल के आफिसर ईमानदार हैं। ऑफलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने हेतु निम्न स्टेप्स को फालों करें।

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए कैसे आवेदन करें?

Learning Licence बनने के 30 से 180 दिनों के बाद ही आप Permanent License के लिए आवेदन कर सकते हैं। परमानेंट लाइसेंस बनवाने का प्रासेस बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने का।  

परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने का प्रोसेस बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि लर्निंग लाइसेंस बनवाने का। बशर्ते, इसमें “Apply for Learner Licence” की जगह पर “Driving License Online Apply ” को सेलेक्ट करते हुए आगे बढते हैं। Permanent Licence का टेस्ट ट्रैक पर होता है जहाँ आपको गाड़ी चला कर दिखाना होगा। ट्रैक सीधा नही होता है यह L आकार का या 8 आकार का होता है।

Driving License Online Apply Test

Learning Licence Test: लर्निगं लाइसेंस बनवाते समय आपका टेस्ट कम्प्यूटर पर होता है जहाँ पर आपसे बहुत ही सरल रीजनिंग के और ट्रैफिक सिग्नल से सम्बन्धित 15 प्रश्न पूछे जाते हैं। इनमें से यदि आपके 8 प्रश्न सही हो जाते है तो आप पास घोषित कर दिये जायेंगे। 8 प्रश्नों के सही होने के बाद टेस्ट आटोमेटिक खत्म हो जायेगा, आपको 15 प्रश्नो तक जाने की जरूरत नही होगी। 

लर्निंग लाइसेंस टेस्ट को पास करने के लिए आपको ट्रैफिक नियमों और आकृतियों को अच्छे से समझ लेना चाहिए। ये ज्यादा नही होते हैं और RTO आफिस में एक बड़े पोस्टर में बने रहते है। आधा घंटा उस पोस्टर को पढ़कर आप आसानी से लर्निंग लाइसेंस टेस्ट पास कर लेंगे।

Permanent Licence Test: परमानेंट लाइसेंस टेस्ट ट्रैक पर होता है जो L या 8 या कोई और आकार का हो सकता है पर सीधा नही होता। इस ट्रैक पर आपको वह वाहन चला कर दिखाना होगा जिसके लिए आपने आवेदन किया है। वाहन आप अपना खुद का लेकर जायेंगे, RTO से नही मिलता है।

लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस (LL) और परमानेंट ड्राइविंग लाइसेंस (DL) में अन्तर

लर्निंग लाइसेंस और परमानेंट लाइसेंस में मुख्य अंतर इस प्रकार हैं-

Driving License Online Renewal कैसे करें?

Driving Licence ऑनलाइन रिन्यूअल के लिए निम्न स्टेप्स को फालो करें-

Application Status Check (Driving License Online Apply)

Driving Licence (DL) क्यों है जरूरी?

Driving Licence अर्थात DL एक ऐसा दस्तावेज है जो Government of India द्वारा जारी किया जाता है। इस दस्तावेज के जरिये आपको कार, बाइक, बस, ट्रक व अन्य प्रकार की गाड़ियों का चलाने का परमिट मिलता है। इसके साथ ही, ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग पहचान प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जाता है। ड्राइविंग लाइसेंस के बिना गाड़ी चलाना जुर्म है और इस पर सजा या फाइन या दोनों प्रकार का दंड दिया जा सकता है।

सड़क एवं परिवहन मंत्रालय हेल्पलाइन नम्बर

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने या अन्य सम्बन्धित कार्यों में किसी समस्या समाधान हेतु या किसी प्रकार की जानकरी लेने हेतु आप सड़क एवं परिवहन मंत्रालय के हेल्पलाइन नम्बर पर काल या मेल कर सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों, जब Driving Licence (DL) बनवाने की हमारी उम्र होती है उस समय हम काफी युवा होते है और लाइसेंस बनवाने व इस तरह के अन्य कार्यों की जानकारी हमें नही होती है। जिससे हम धोखाधड़ी का शिकार होते हैं, ठगे जाते हैं, परेशान किये जाते हैं, आदि, परन्तु Online Driving Licence Apply करने की सुविधा आने के बाद आप आसानी से उचित दाम पर अपना ऑनलाइन ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं। पूरे प्रोसेस को जानने के लिए इस पोस्ट को ध्यानपूर्वक पढ़े, आपको लगभग सारे सवालों के जवाब यहीं मिल जायेंगे, अन्य सवालों के लिए कमेंट बाक्स में लिखें, हम आपके सवाल का जवाब जरूर और जल्द देंगे।

अगर आपका कोई दोस्त, घर-परिवार का सदस्य Driving License Online Apply चाहता है या online driving licence renewal कराना चाहता है तो उसे यह पोस्ट जरूर शेयर करें।

ये भी पढ़े – E-Sharm Card Apply Online

Driving License Online Apply: FAQs

घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनाएं?

घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बनवाया जा सकता है, इसके लिए आपको RTO आफिस कम से कम दो बार जाना पड़ेगा। हालाँकि, आप इसका आधा प्राॅसेस जैसे स्लाट बुकिंग, फीस पेमेंट घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए क्या क्या डाॅक्यूमेंट चाहिए 2022?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपके पास आयु प्रमाण पत्र (हाईस्कूल की मार्कशीट आदि), और निवास प्रमाण पत्र (आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी आदि) होना चाहिए।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में कितना खर्च आता है?

लर्निग लाइसेंस बनवाने के लिए 200 रूपये और परमानेन्ट लाइसेंस बनवाने के लिए 1000 रूपये की फीस का भुगतान करना होता है।

ड्राइविंग लाइसेंस कितने दिन में आता है?

लर्निग लाइसेंस आपके दिये गये पते पर 7 दिनों के अंदर आ जाता है जबकि परमानेन्ट ड्राइविंग लाइसेंस आपके एड्रेस पर 30 दिनों में पहुँचता है।

लाइसेंस बनवाने के लिए क्या करना पड़ता है?

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आपको ऑनलाइन स्लाट बुक कर आरटीओ आफिस जाना होता है, वहाँ आपको फीस जमा करनी होगी, उसके बाद आपकी फोटो खिचती है और बायोमैट्रिक भी होता है। इसके बाद आपका कम्प्यूटर पर टेस्ट होता है। जिसे पास करने पर आपका लर्निग लाइसेंस बन जाता है।
परमानेंट लाइसेंस के लिए अगली तारीख में बुलाया जाता है। उस दिन भी बायोमैट्रिक, फोटो आदि खिचने के बाद आपको गाड़ी चलाकर दिखानी होती है। टेस्ट में पास होने पर लाइसेंस बन जाता है।

Disclaimer

इस पोस्ट को लिखने और इसकी जानकारी इकट्ठा करने में अत्यधिक सावधानी बरती गयी है, हालांकि, नियम, शर्ते, फीस प्रोसेस आदि समय-समय पर बदलते रहते हैं इसलिए आपको एक बार ऑफिशियल वेबसाइट से इसे जरूर चेक कर लेना चाहिए।

Exit mobile version