Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

Email ID Banana |New Email ID कैसे बनायें

ईमेल आईडी (Email ID) का उपयोग दिन प्रतिदिन बढता जा रहा है, मुख्यतः इसका उपयोग इन्टरनेट पर ईमेल संदेश भेजने तथा डाटा के आदान प्रदान के लिए किया जाता है परन्तु आजकल हर जगह पर ईमेल आईडी की मांग होने लगी है। यदि आपके पास ईमेल आईडी नहीं है तो आज ही Email ID Banana सीख लें और एक ईमेल आईडी व्यक्तिगत उपयोग के लिए बना कर रख लें।

यदि आप किसी सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर रहे है, बैंक खाता खुलवाने जा रहे है, नई गाड़ी खरीदने की सोच रहे है, लोन लेने जा रहे है, पैन कार्ड बनवाना है, कोई भी मोबाइल ऐप का इस्तेमाल करने इत्यादि अनेको काम के लिए एक वैध ईमेल आईडी की मांग की जाती है। आपको New Email ID Banana के साथ साथ इसका उपयोग करना भी सीखना होगा।

अधिकतर लोग गूगल पर ही ईमेल आईडी बनाते है, क्योंकि यह सरल और बिल्कुल निशुल्क है। Gmail एक गूगल का उत्पाद है जिस पर Email आदि के कार्य होते है। इस आर्टिकल मे हम यह जानेंगे कि Gmail की मदद से Email ID Banana कैसे संभव है।

Email ID क्या होती है?

image source: pixabay

Email ID Banana – ईमेल (Email) का पूरा नाम होता है इलेक्ट्रानिक मेल (Electronic Mail)। इन्टरनेट की मदद से इलेक्ट्रानिक मैसेज भेजना ईमेल कहलाता है। यह मैसेज कुछ भी हो सकता है जैसे- टेक्स्ट मैसेज, फोटो, डाक्यूमेंट्स आदि, इन्हे डाटा (Data) भी कहा जाता है। 

अर्थात इन्टरनेट के माध्यम से किसी ईमेल आईडी पर डेटा भेजना अथवा रिसीव करना ईमेल कहलाता है। इसके लिए Sender तथा Receiver दोनो के पास एक वैध (Valid) ईमेल आईडी होनी चाहिए।

Gmail की मदद से Email ID Banana

image source: pixabay
  1. सबसे पहले Gmail.com साइट को खोलें
image source: goggle

आप अपने लैपटाप या मोबाइल मे ब्राउजर को खोलें, यहाँ सर्च बाक्स में Gmail.com लिखें और Enter का बटन दबा कर सर्च करें।

  1. Create Account पर क्लिक करें
image source: goggle

जब Gmail.com वेबसाइट ओपेन होगी तो वहाँ पर दो विकल्प होंगे, एक Sign In और दूसरा Create An Account होगा। आपको Create An Account (Email ID Banana)पर क्लिक करना है।

  1. अपनी व्यक्तिगत (Personal) जानकारी भरें
image source: google

अब, आपके सामने एक फार्म खुलकर आयेगा, जहाँ पर आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी भरनी होगी, ये आप सही अथवा गलत कुछ भी भर सकते है, अथवा किसी और की E-mail ID भी आप बना सकते है।

यहाँ पर एक बात ध्यान देने वाली यह है कि आपकी ईमेल आईडी सबसे अलग (Unique) होनी चाहिए, यह आप खुद भी भर सकते है अथवा गूगल इसके लिए Suggestions (सुझाव) भी देता है। अगर आपके द्वारा डाली गयी आईडी Unique नही होगी तो एक Error मैसेज आयेगा, the username is already taken, try again. इस फार्म में आपको निम्नलिखित जानकारी भरनी होगीं।

ये सभी जानकारी को एक बार देख लें, अगर कुछ परिवर्तन करने हो तो कर ले, इसके बाद नीचे दिये गये Next बटन पर क्लिक करें।

  1. नियम व शर्ते पढ़े, I Agree पर क्लिक करें

अब आपके सामने Gmail ID इस्तेमाल करने के नियम व शर्ते आयेंगे, इन्हे आप पढ़कर या बिना पढ़े ही नीचे दिये गये I Agree बटन पर क्लिक करें।

  1. Continue to Gmail बटन पर क्लिक करें

अब आपकी ईमेल आईडी बनकर तैयार है, आपके सामने एक Welcome का मैसेज आयेगा, इसके बाद Continue to Gmail पर क्लिक करके Gmail के डैशबोर्ड पर प्रवेश करे तथा ईमेल सुविधा का इस्तेमाल करना शुरू करें।

Features of Email ID in Gmail (ईमेल आईडी के फीचर्स)

image source: unsplash

Email कैसे भेजे (How to Send Email)

image source: unsplash

Email ID बना लेने के बाद आपको ईमेल कैसे भेजने है, यह जान लेना भी अति आवश्यक है। आपके Gmail डैशबोर्ड पर एक Compose बटन बायीं ओर होगा, इसे क्लिक करें।

अब आपके सामने एक नयी विन्डो खुल जायेगी, जिसमें To के स्थान पर मेल रिसीव करने वाले व्यक्ति या संस्था की ईमेल आईडी डालनी होगी, Subject के स्थान पर आपके मेल करने का विषय क्या है वह लिखना होगा तथा Mail Body में आप अपना मैसेज लिख सकते हैं। यहाँ स्कूलों में कराये जाने वाले पत्र लेखन के जैसे आप अपना पत्र लिख सकते है और नीचे अटैचमेंट का बटन दबाकर कोई फाइल साथ में संलग्न कर सकते है।

सब कुछ सही से भर लेने के बाद एक बार पूरा मैसेज चेक कर लें, तथा नीचे दिये गये Send बटन को दबाकर मैसेज भेज दें, यह मैसेज कुछ ही सेकेण्ड्स में रिसीवर को प्राप्त हो जायेगा।

Conclusion – Email ID Banana

दोस्तो, हमने इस लेख के माध्यम से आपको Email ID Banana सिखाया। हम आशा करते है कि आपको Gmail की मदद से Email ID Banana में आपको काफी मदद मिली होगी। अगर आपके परिचित का कोई व्यक्ति New Email ID Banana चाहता है तो उसके साथ इस आर्टिकल को अवश्य शेयर (Share) करें।
Also Checkout – Resume Kaise Banaye

Exit mobile version