Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

50+ Happy New Year Wishes in Hindi | नये वर्ष की शुभकामनाएं संदेश

50+ Happy New Year Wishes in Hindi 2023

Happy New Year Wishes in Hindi: नया वर्ष नयी उम्मीदों के साथ तमाम तरह की खुशियाँ लाता है, लोगों के बीच और मन में एक उत्साह होता है और युवा नये वर्ष में नये जोश के साथ कुछ कर गुजरने को आतुर नजर आते हैं। नये वर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए लोग कुछ दिनों पहले से ही कई तैयारियाँ करना शुरू कर देते हैं। इसी सब में, एक दिन पहले से ही New Year Wishes और संदेश को अपने करीबियों के बीच भेजने का कार्य शुरू हो जाता है। हम जिनकी Care करते हैं उन्हें Best New Year Quotes और बड़े-बुजुर्गों हेतु Religious Happy New Year Messages सेलेक्ट कर भेजते हैं। इतना ही नहीं, बच्चे और बड़े सभी एक दूसरे को ग्रीटिंग देते हैं और एक दूसरे को नये वर्ष की शुभकामनाएँ देते हैं।

इस पोस्ट में हमने 50 से अधिक Best New Year Wishes To Friends और New Year Wishes For Family दिये हैं। नये वर्ष की शुरूआत एक अच्छे मैसेज के साथ शुरू करने से अच्छा कोई तरीका नही हो सकता है। हालाँकि, आप अपने कलीग्स आदि को Funny New Year Wishes भेजकर माहौल को खुशनुमा भी बना सकते हैं।

Happy New Year wishes

“नया साल हमेशा अपने साथ
कुछ ना कुछ नया लेके आता है। “
हैप्पी न्यू ईयर !!!


कोई हार गया, कोई जीत गया,
ये साल भी आखिर बीत गया।
Happy New Year 2023


गुलों की शाख से खुशबू चुरा कर लायें हैं,
गगन के पांव से घुंघरू चुरा कर लाये हैं।
थिरकते कदमो से आया है आज नया साल,
जो कि तुम्हारे वास्ते खुशियाँ चुरा कर लाये हैं।
Happy New Year 2023


“आओ नववर्ष 2023 की शुरुवात
नए जोश और सकारात्मक सोच के साथ करे।”


साल की हैं ये आखरी रात,
सुबह के नये सूरज के साथ।
करनी हैं एक दिल की बात,
क्यो ना खुशियों बांटे साथ-साथ।
Happy New Year 2023


सबके लिए हो मंगलमय,
नए वर्ष का एक-एक पल,
भविष्य स्वर्णिम और सुखद हो,
सबके लिए हो उज्जवल कल..
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं


New Year Wishes

सोचा किसी अपने से बात करें
अपने किसी को याद करें
किया जो फैसला नए साल की शुभकामनाएँ देने का
दिल ने कहा क्यों न शुरुआत आपसे करे ||


हर अरमान हर ख़्वाब पूरा हो आपका,
यही दुआ है दिल की गहराइयों से।
नव वर्ष की शुभकामनाएं


इस नए साल में, छोड़कर ये जहां
कहीं दूर चले, मोहब्बत से हमारी वहां कोई ना जले,
मैं दिल में बसा लूं तुझे अपने, तू छुपा ले मुझको अपनी पलकों तले!!
Happy New Year My Love


मिजाज मस्ती का खुशहाल नया लाया है
सुहाने ख्वाब का कमाल नया लाया है !
दिलो को ख्वाहिशों को और हवा दे देना
तुम्हारे वास्ते यह साल नया आया है !
Happy New Year 2023


फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए,
पहला दिन है नये साल का
आनंद लीजिए।
Happy New Year 2023


शेर कभी छुप कर शिकार नहीं करते,
बुजदिल कभी खुल कर वार नहीं करते,
हम तो वो है जो नया साल विश करने के लिए,
१ जनवरी का इंतजार नहीं करते।
नया साल मुबारक हो।।।


New Year Wishes To Friends

तुम हो प्राणों से प्यारी, प्राण हमारी
जिंदगी में बनके आयी मेहमान हमारी |
और धीरे धीरे जिंदगी हो गई गुलाम तुम्हारी
नए साल में भी मिलेगी सेवा शुभकामना हमारी ||


ये साल आपके लिए खुशियों का नगर हो,
आपकी हर ख़ुशी आपके आंगन हो,
हर रात मुसर्रत के नए गीत सुनाये,
लम्हात के पैरों पे भी शबनम का असर हो ||


पुराना साल सबसे हो गया है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
पुरानी यादें सोच कर उदास न हो तुम ,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर.


ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा,
इस साल अगर हम अपने दुःख की बदली को हटा सके,
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा ||
Happy New Year 2023


हम आपके दिल में रहते हैं, इसीलिए
आपके सारे दर्द सहते हैं,
कोई हमसे पहले विश न कर दे आपको,
इसीलिए सबसे पहले,
हैप्पी न्यू ईयर विश करते हैं।


New Year Wishes For Family

हर साल आता है,हर साल जाता है,
इस नये साल में आपको वो सब मिले,
जो आपका दिल चाहता है।
Happy New Year


सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आने वाला हर दिन लाए खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के सारे गम
New Year 2023 को हम सब करें
Welcome.


इस नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो।
और भगवान आपका दामन ढेर सारी खुशियों से भर दे,
इन दुआओं के साथ, आपको नया साल मुबारक हो।
Happy New Year 2023


गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमां से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने ये दिल से पैगाम भेजा है.
नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं


कुछ इस तरह से नव वर्ष की शुरुआत हो,
चाहत अपनों की सबके साथ हो,
न फिर गम की कोई बात हो,
नए साल में आप पर खुशियों की बरसात हो


नया साल आया बनकर उजाला,
खुल जाए आपकी किस्मत का ताला।
हमेशा आप पर मेहरबान रहे ऊपर वाला,
यही दुआ करता है आपका ये चाहने वाला।
नया साल मुबारक हो….


Funny New Year Wishes

जैसे यह दुनिया नई शुरुआत करें,
हम हमारी दोस्ती का जश्न मनाएं,
और हमारा एक शानदार नया साल हो ||


नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को
बहुत बहुत मुबारक हो ||


नया सवेरा एक नई किरण के साथ,
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ,
Happy New Year 2023


सज रही खुशियों की महफ़िल
सज रहे खुशहाल
सलामत रहे आपकी जिंदगी
मुबारक हो नया साल..!!!


भूल जाओ बीते हुए कल को,दिल में बसा लो आने वाले पल को,
खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल,
नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023


नये साल का करो स्वागत,
पिछले गिले सिकवे भुलाकर
हम चलें एक नयी राह पर,
इसी दुआ के साथ नये साल की
बहुत-बहुत शुभकामनाएं।।।


Happy New Year 2023 wishes

सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल हमने
यह पैगाम भेजा है।


आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,
अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ,
कोई मुझसे पहले न बोल दे,
इसलिए सोचा क्यों न आज ही,
आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!!!


पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो तुम,
करो खुशियों के साथ नये साल को मंजूर,


नया साल, नया दिन,
नयी तमन्ना जीवन की,
चलो मिल बैठ तैयार करे,
खुशियाँ अपने आँगन की।


गुज़रे वक़्त का अंधेरा मिटा देते हो हर साल,
नयी उम्मीदें नये अरमान,
सबके दिलो में जगा देते हो हर साल।


Happy New Year 2023 Wishes for Family

आपकी आँखों में सजे है जो भी सपने,
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं!
यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए;
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें!


नये वर्ष की पावन बेला है यही है शुभ सन्देश,
जीवन में आपके हर दिन हो अब विशेष !
नव वर्ष की बहुत – बहुत शुभकामनाएं !!


हर नया साल आएगा,
हर पुराना साल जायेगा !
पर तेरा यह यार तुझको,
कभी भुला न पायेगा !!


आप हमारी आस हो,
तभी तो आप बहुत खास हो !
हम करेंगे नववर्ष की विश आपको,
यही आपका हम पर विश्वास हो !!


पिछला साल अब दूर खड़ा है,
अब उसे अलविदा कहते है !
नया साल अब है पास में,
उसका स्वागत करते है !!


Happy New Year Wishes for Friends

रोशनी को अंधेरे से पहले,
दिलों को धड़कने से पहले,
प्यार को मोहब्बत से पहले,
खुशी को गम से पहले,
आपको और आपके परिवार के,
हैप्पी न्यू ईयर 2023 सबसे पहले!!


तेरे नाम को अपने होठों पे सजाऊँ मैं,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ मैं,
दुनिया तुम्हें ढूंढते ढूंढते हो जाएगी पागल,
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं ।।
Happy New Year 2023


भगवान करे ये साल आप को रास आए
जिसे आप चाहते है वो आपके पास आए
अगली साल (2023) तक आप न रहें कुंवारे
आपका रिश्ता लेकर आपकी सास आए !!


भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में था मेरा ये साल।


दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको ‘हैप्पी न्यू इयर’ विश करने आया हूँ..


आपको और आपके परिवार को,
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023


ये साल हमारी किस्मत को कुछ नए ढंग से आंकेगा,
ये साल हमारी हिम्मत में कुछ नए सितारे टाँकेगा,
इस साल अगर हम अपने दुःख की बदली को हटा सके,
तो मुमकिन हैं इसी साल हम सबमें सूरज झांकेगा ||


सूरज की तरह चमकती रहे आपकी जिंदगी,
सितारों की तरह झिलमिलाये आपका आंगन,
इन ही दुआओं के साथ आपको,
नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं ।


चलता रहेगा ये जिंदगी का कारवां
यूहीं साल गुजरते जाएंगे
मगर वो लम्हें जो संग आप के बिताए हैं
हम चाह कर भी ना भूल पाएंगे
आपको नए साल 2023 की शुभकामनाएं


बीत गया जो साल भूल जाएं
नए साल को हंस कर गले लगाएं,
करते है हम रब से दुआ सिर झुका के,
इस साल आपके सारे सपने पूरे हो जाए।
नए साल 2023 की आपको हार्दिक शुभकामनाएं।।


नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम।
होगी चाहत की एक अलग मुकाम,
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम।।


यह भी पढ़ें- Mother quotes in Hindi

Exit mobile version