Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

अनिद्रा से हैं परेशान, जाने क्या हैं कारक और कैसे पाये इससे निजात 

Insomnia Reasons

अनिद्रा (Insomnia) या रात में नींद न आना आज आम बात हो गई अधिकतर लोग और युवा इस समस्या से परेशान है। इस समस्या के कई कारण हो सकते हैं लेकिन युवाओं में इस समस्या का मुख्य कारण उनकी जीवन शैली हो सकती है। इतना ही नहीं नींद न आने की समस्या कई अन्य बीमारियों को भी जन्म दे सकती है। नींद न पूरी होने से आपके पाचन तंत्र पर भी असर पड़ता है, जिससे एसिडिटि या पेट संबंधित समस्या भी हो सकती है। यही नहीं, अनिद्रा की समस्या से जूझ रहे लोग पूरा दिन थका हुआ महसूस करते हैं, उनमें एकाग्रता की भी कम होती है, इसके अलावा और भी कई समस्याएँ हो सकती हैं। 

कहते हैं कि “जितनी बेहतर और लंबी नींद, उतना स्वस्थ आपका शरीर” इसलिए ज़रूरी है कि आपको नींद न आने की समस्या के कारक पता होने चाहिए। जिससे आप इन समस्याओं और कारकों को दूर कर सकें। कारक कई प्रकार के सकते हैं, जैसी किसी बीमारी की वजह से या फिर दवाईयों के सेवन से आपको नींद न आ रही हो। इसके अलावा आपका ख़ान – पान और जीवन शैली भी अनिद्रा या नींद न आने का कारण हो सकता है। आइये जानते हैं कि नींद न आने क्या कारक हो सकते हैं, या फिर आप ऐसी कौन सी ग़लतियाँ कर रहें हैं जिससे आपको इस समस्या से जूझना पड़ रहा है। 

अनिद्रा क्या है?

अनिद्रा या नींद न आना एक ऐसी समस्या है जिसमें रात्रि में नींद न आना, या जल्दी नींद टूट जाना, सोते हुए भी बैचैनी महसूस होना, ढंग से नींद ना ले पाना इत्यादि शामिल है। इस बीमारी या समस्या को Insomnia भी कहते हैं।एक गणना के अनुसार, भारत विश्व का दूसरा देश है जहां लोगों में अनिद्रा की समस्या पाई जाती है।  

अनिद्रा या नींद न आने के कारण 

अनिद्रा के कई कारण हो सकते हैं और इस भाग में हम सभी प्रकार के कारकों के बारे में बात करेंगे। इन सभी कारकों में सबसे मुख्य है ख़राब जीवनशैली, अधिकतर लोगों की इस समस्या का निदान सिर्फ़ उनकी जीवन शैली को सही करके किया जा सकता है। इसी के साथ आइये जानते हैं है अनिद्रा के विभिन्न कारक –

ख़राब जीवन शैली और ख़ान – पान 

बीमारी

कुछ बीमारियों के कारण भी अनिद्रा या सोने में समस्या हो सकती है। कुछ संभावित बीमारियाँ या शारीरिक समस्याएँ इस प्रकार हैं –

दवाओं का सेवन

दवाओं के सेवन से भी नींद न आने की समस्या हो सकती है, कुछ दवाइयाँ जिनके साइड – इफ़ेक्ट से अनिद्रा की समस्या हो सकती है, इस प्रकार हैं-

अनिद्रा से निजात

यदि अनिद्रा कारण कोई बहुत बड़ी बीमारी नहीं है तो इस समस्या से काफ़ी हद निजात पाया जा सकता है। इसके लिए कुछ बहुत अधिक नहीं करना है बस कुछ चीज़ों को अपने जीवन में जोड़ना और कुछ को हटाना है। आइये जानते हैं –

यह भी पढ़ें

अनिद्रा की समस्या ऐसी है जिससे यदि आप चाहे तो निजात पाया जा सकता है। यदि अनिद्रा की समस्या आपकी  जीवन शैली और कुछ आदतों से जुड़ी है तो इसके लिए आपको स्वयं कोशिश करनी होगी। लेकिन ध्यान रहें ये कोशिश सिर्फ़ एक दो दिन के लिए काफ़ी नहीं इसमें निरंतरता चाहिये, तभी कुछ बदलाव हो सकते हैं। यदि अनिद्रा की समस्या का सही समय पर दूर न किया जाये तो इससे और भी कई बीमारियों हो सकती हैं। यदि अनिद्रा की समस्या किसी बीमारी और दवाओं के सेवन से संबंधित है तो डॉक्टर से सलाह अवश्य लें और स्वस्थ रहें। 

Exit mobile version