Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana | PMJDY खाता कैसे खोलें?

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana भारत सरकार द्वारा लांच की गयी एक स्कीम है जो किसी भी व्यक्ति, जिसके पास बैंक अकाउंट नही है, को जरूरी वित्तीय सेवाएं प्रदान करती है। इस वर्ष PMJDY योजना के 6 साल पूरे हो गये है। इस योजना का मकसद उन लोगो को बैकिंग सेवाओं से जोड़ना है जो इससे वचिंत है। इस आर्टिकल के माध्यम से jan dhan yogna in hindi के बारे में विस्तृत रूप से जानेंगे।

प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जारी किया गयी एक स्कीम है जो कि एक बेसिक बचत जमा खाता, रूपये भेजना, लोन, बीमा, पेन्शन आदि वित्तीय सेवाएं किफायती तरीके से सुनिश्चत कराती है। इसके तहत एक बेसिक बचत बैंक खाता (BSBD) किसी बैंक या बिजनेस कारेस्पोन्डेट (बैंक मित्र) द्वारा खोला जा सकता है। 

PMJDY स्कीम की शुरूआत अगस्त 2014 में हुई थी। इस योजना के द्वारा किसी बैंक में खाता निशुल्क खुलवाया जा सकता है और यह एक जीरो बैंलेस खाता होता है अर्थात न्यूनतम धनराशि की कोई सीमा नही है, यह जीरो हो सकती है। हालांकि, यदि कोई व्यक्ति चेक सुविधा का लाभ लेना चाहता है तो उसे न्यूनतम धनराशि अपने बचत खाते में रखनी होगी जिसका निर्धारण सम्बन्धित बैंक करते है।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) हेतु पात्रता

img source: pmindia

PMJDY खाता खुलवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित पात्रता होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) खाता खुलवाने हेतु दस्तावेज

img source: pmindia

आप प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत किसी भी बैंक में अपना जीरो बैलेंस बचत खाता खुलवा सकते है। आप इसके लिए आनलाइन भी आवेदन कर सकते है। जन धन खाता खुलवाने के लिए आपके पास निम्नलिखित दस्तावेज होना अनिवार्य है।

pradhan mantri jan dhan yojana online apply | PMJDY खाता कैसे खुलवायें?

img source: canva

प्रधानमंत्री जन धन खाता खुलवाने हेतु आपको एक वित्तीय समावेशन फार्म भरना होता है। pradhan mantri jan dhan yojana online apply की प्रक्रिया नीचे दी गयी है, इसे ध्यानपूर्वक फालो करें।

प्रधानमंत्री जन धन योजना के फायदे 

img source: canva

प्रधानमंत्री जन धन योजना के फीचर्स

PMJDY Interest Rates

जन धन खातों पर बैंक ब्याज देता है, यह समय समय पर बदलता रहता है और प्रत्येक बैंक के ब्याज दर अलग होता है। प्रधानमंत्री जन धन योजना पर ब्याज दर आपके बैंक पर निर्भर करता है।

प्रधानमंत्री जन धन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें?

img source: canva

यदि आप अपने जन धन खाते का बैलेंस चेक करना चाहते है लेकिन बैंक नही जा पा रहे है तो बैंक ने आपकी सहूलियत के लिए 2 तरीके दिये है जिससे आप घर बैठे अपने जन धन खाते का बैलेंस जान पायेंगे। अकाउंट बैलेंस चेक करने के यह दोनो तरीके नीचे दिये गये है।

वेबसाइट के माध्यम से

मिस्ड कॉल के माध्यम से

दोस्तों, आशा करता हूँ Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana के बारे मे विस्तृत जानकारी आपको मिली होगी।  jan dhan yogna in hindi के इस लेख को अपने दोस्तो तथा घर परिवार के सदस्यों के साथ जरूर साझा करें। आप अपने सुझाव तथा सवाल कमेंट बाक्स में अवश्य पूँछे।

Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana: FAQs

जन धन योजना का लाभ कैसे उठाएं?

प्रधानमंत्री जन धन योजना का लाभ लेने के लिए आपको किसी सरकारी अथवा प्राइवेट बैंक में जन धन खाता खुलवाना होगा। यह खाता जीरो बैंलेस सेविंग अकाउंट होता है।

जन धन योजना कब से कब तक?

प्रधानमंत्री जन धन योजना राष्ट्रीय वित्तीय समावेशन मिशन है जिसकी शुरूआत 28 अगस्त 2014 को हुई थी। आज 28 अगस्त 2022 को इस योजना के 8 वर्ष पूरे हो चुके हैं।

जन धन योजना खाता कौन खोल सकता है?

प्रधानमंत्री जन धन खाता कोई भी वह व्यक्ति खोल सकता है जो एक भारतीय नागरिक है, उसकी उम्र 10 वर्ष या उससे अधिक है और उसका मौजूदा कोई भी बचत खाता नहीं है।

पीएम जनधन खाता कैसे खुलवाएं?

पीएम जनधन खाता खुलवाने हेतु आपको आधार कार्ड के साथ उस बैंक में जाना होगा जहाँ आप खाता खुलवाना चहाते हैं। फार्म भरकर जन धन खाता खोला जा सकता है, यह फार्म ऑनलाइन वेबसाइट पर भी उपलब्ध है।

जनधन खाते में बीमा होता है क्या?

प्रधानमंत्री जन धन खाते के तहत एक लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा कवर मिलता है। इसके साथ ही, 30,000 रूपये जीवन बीमा लाभार्थी को उसकी मृत्यु पर सामान्य शर्तों की प्रतिपूर्ति पर देय होगा।

Exit mobile version