Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

फेसबुक अकांउट ऐसे करें हमेशा के लिए डिलीट | Facebook Account Delete Kaise Kare

Facebook Account Delete Kaise Kare: फेसबुक (Facebook) का इस्तेमाल आजकल सभी लोग करते है, पर जब उन्हे एहसास होता है कि वह अपना बहुत कीमती समय इन फिजूल की चीजों में खर्च कर रहें है, तो वह उसे छोड़ने की कोशिश करते हैं। फेसबुक की लत इतनी भयंकर है कि इसे आसानी से छोड़ पाना बहुत मुश्किल है। इसका एक ही तरीका उचित है- फेसबुक अकांउट डिलीट करना। 

अगर आप भी फेसबुक से छुटकारा पाना चाहते है और फेसबुक अकांउट को स्थायी तौर पर डिलीट करने का तरीका खोज रहें है। तो आज हम आपको इस लेख में फेसबुक अकांउट को डिलीट करने के तरीके विस्तृत रूप से बताने जा रहे है जिससे कि आप इस अस्थायी तथा स्थायी रूप से अपना फेसबुक अकांउट बन्द कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण बातें

फेसबुक से दो तरीके से अकांउट को बन्द किया जा सकता है।

  1. अस्थायी रूप से (Deactivation of Account)

जब आप अपना अकांउट अस्थायी रूप से बन्द करते है तो आपकी Profile, photos, comments, likes छिपा दिये जाते है, और आप जब फिर से अपना अकांउट चालू करते है तो सभी जानकारियाँ पहले की तरह ही आ जाती हैं।

  1. स्थायी रूप से (Permanently Deletion)

जब आप अपना अकांउट हमेशा के लिए बन्द करते है तो आपकी सारी जानकारी डिलीट हो जाती है उसे वापस नहीं लिया जा सकता। इस विकल्प को चुनने के बाद आप पुनः इस अकांउट को कभी भी नहीं चला पायेंगे।

फेसबुक अकांउट डिलीट करने के चरण | facebook account delete kaise kare- step by step information

ये भी पढ़े – Instagram Account Delete Kaise Kare

हम उम्मीद करते है कि फेसबुक अकांउट डिलीट करने मे इस लेख ने आपकी सहायता की होगी। किसी को अगर इस जानकारी की जरूरत है तो उसे यह आर्टिकल जरूर शेयर (Share) करें।

Exit mobile version