Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

Kisan Credit Card Scheme | किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम- 2023 | KCC Online Apply, Benefits, Status, Details

हमारा देश कृषिप्रधान है, यहां लगभग 70 फीसदी आबादी की आय का स्त्रोत कृषि पर निर्भर है। किसाना मेहनत करके अपने खेतों में अनाज उगाता है, जिसके लिए उसे विभिन्न प्रकार के संसाधनों की जरूरत होती है। कृषि कार्य में होने वाले खर्च के वहन के लिए सरकार द्वारा Kisan Credit Card Scheme की शुरूआत वर्ष 1998 में की गयी। इसे PM किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के नाम से भी जाना जाता है। किसान क्रेडिट कार्ड पर कम ब्याज दर पर लोन मिलता है जिसे किसान अपनी फसल की पैदावार तथा रखरखाव के लिए कर सकते है, फसल की बिक्री के बाद वे KCC स्कीम द्वारा लिए गये लोन को लौटा सकते हैं।

हमारे देश की अर्थव्यवस्था कृषि पर निर्भर है। देश की प्रगति हेतु किसानों का समृध्द होना आवश्यक है। सरकार भी किसानो की आय बढ़ाने के लिए कई तरह के प्रयास कर रही है, PM Kisan Credit Card Scheme उनमें से एक है।

Kisan Credit Card Yojana 2023 क्या है?

Kisan Credit Card Scheme के अन्तर्गत देश के किसानों को एक क्रेडिट कार्ड प्रदान किया जाता है, जिसके द्वारा किसान अल्पकालिक (थोड़े समय के लिए) लोन ले सकते है। यह योजना NABARD (नेशनल बैंक फ़ाॅर एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट) की ओर से बनाई गयी है। 

KCC योजना के तहत विशेष प्रकार के क्रेडिट कार्ड किसानो को मुहैया कराये जाते है जिनपर औसतन ब्याज दर लगभग 4 फीसदी होती है। इतना ही नही, किसान क्रेडिट कार्ड पर लोन के पुनर्भुगतान अवधि भी सुविधाजनक है, जैसे कि यह फसल की कटाई के बाद शुरू होती है। 

KCC स्कीम किसानो को क्रेडिट देने के साथ-साथ फसल बीमा की सुविधा भी देती है। इस योजना के अंतर्गत पशुपालक तथा मछुआरों को भी सम्मिलित किया गया है। यदि आपको भी लोन की आवश्यकता है तो इस लेख में दी गयी किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई प्रक्रिया को फालो करें।

किसान क्रेडिट कार्ड पर ब्याज दर

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का उद्देश्य किसानों को खेती पर होने वाले व्यय की पूर्ति के लिए समय पर ऋण (Loan) प्रदान करना है। इस योजना के तहत 1 लाख 60 हजार तक के लोन के लिए किसी भी चीज को गिरवी रखने की जरूरत नही है।

पीएम केसीसी योजना के अन्तर्गत क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन पर 7 फीसदी प्रतिवर्ष की ब्याज दर है। इस योजना पर फसल और किसान के लिए कृषि बीमा भी मिलता है। KCC पर बची धनराशि पर बचत अकाउंट रेट पर ब्याज भी मिलता है।

यदि लोन प्राप्तकर्ता आपने लोन की भरपाई एक वर्ष के भीतर कर देता है तो लाभार्थी को 3 फीसदी की छूट तथा 2 फीसदी की सब्सिडी मिलेगी, अर्थात, 3 लाख रूपये की धनराशि के लोन पर सिर्फ 2 फीसदी ब्याज देना होगा।

किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे | Benefits of Kisan Credit Card

Kisan Credit Card Scheme 2023 के दस्तावेज़ (पात्रता )

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कैसे करें?

यदि आपको Kisan Credit Card लोन की आवश्यकता है तथा आप इसके लिए पात्र हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

  1. ऑफलाइन मोड
  2. ऑनलाइन मोड
    1. PM-Kisan Samman Nidhi वेबसाइट से
    2. बैंक वेबसाइट से

ऑफलाइन Kisan Credit Card Scheme के लिए ऐसे करें आवेदन

इस स्कीम के तहत देश के सभी किसान लाभ ले सकते है, यदि वे पात्र है। अगर आप किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आवेदन करना चाहते है तो आप अपने सभी दस्तावेज लेकर निकटतम बैंक शाखा में पहुंचे। बैंक अधिकारी से Kisan Credit Card Scheme का आवेदन फार्म लें तथा फार्म में मांगी गयी सभी जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के बाद अपने सभी दस्तावेज आवेदन फार्म के साथ अटैच कर दें। यह डाक्यूमेंट्स आवेदन फार्म के साथ सम्बन्धित अधिकारी के पास जमा कर दें। आपके आवेदन का सत्यापन करने के बाद बैंक अधिकारी कुछ दिनों के अंदर आपको PM KCC जारी कर देगा।

किसान क्रेडिट कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें? 

1. PM-Kisan Samman Nidhi वेबसाइट से

2. बैंक वेबसाइट से

तो, Kisan Credit Card Scheme किसानों को वित्तीय कवेरज प्रदान करती है। इस योजना के तहत छोटे किसानों पर अधिक फोकस किया गया है। किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम का लाभ पीएम किसान योजना का लाभ ले रहे सभी किसानों को मुहैया करायी जायेगी। अभी हाल ही में इस योजना को पीएम किसान सम्मान निधि योजना से जोड़ दिया गया है।
PM KCC पर अधारित यह लेख आपको काफी पसंद आया होगा। इसे अपने दोस्तो तथा घर-परिवार के सदस्यो के साथ जरूर शेयर करें।

Kisan Credit Card: FAQs

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड क्या है?

पीएम किसान क्रेडिट कार्ड एक स्कीम है जिसके तहत किसानों को अपनी कृषि कार्य की जरूरतो को पूरा करने हेतु सस्ते ब्याज दर पर लोन दिया जाता है। इस लोन की अदायगी फसल बिकने के बाद की जाती है साथ ही फसल का बीमा भी रहता है।

1 एकड़ जमीन पर कितना लोन मिल सकता है?

1 एकड़ कृषिलायक जमीन पर किसान क्रेडिट कार्ड द्वारा 30,000 रूपये से 50,000 रूपये तक का लोन लिया जा सकता है। इस स्कीम के तहत, 10 बीघे जमीन पर 3 लाख तक लोन दिया जाता है।

किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं 2023?

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए आप अपने डाक्यूमेंट्स लेकर निकटम बैंक ब्रांच जाये। इसके अलावा, PM Kisan Samman Nidhi वेबसाइट और बैंकों की वेबसाइट के माध्यम से आप ऑनलाइन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए कितनी जमीन होनी चाहिए?

किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए एक किसान के पास आधा बीघा जमीन होनी चाहिए, परन्तु कई बैर बैंक इससे कम जमीन रखने वाले किसानों के भी KCC बना देती हैं।

क्या किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) भी क्रेडिट कार्ड की तरह होता है?

किसान क्रेडिट कार्ड सामान्य क्रेडिट कार्ड से अलग होता है। KCC किसानों को सस्ते ब्याज दर पर लोन मुहैया कराता है जो खेती की जरूरतो को पूरा करने के लिए होता है। यह सरकार द्वारा बैंकों के माध्यम से आसान शर्तों के साथ दिया जाता है। इसमें किसान हितैषी बेनिफिट भी जुड़े होते हैं।

Exit mobile version