Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

Life Insurance Kya hai | विस्तृत जानकारी

जीवन बीमा किसी परिवार को वित्तीय कवरेज प्रदान करता है, अगर आप घर के एकमात्र कमाने वाले है तो आपके जाने के बाद जीवन बीमा आश्रित सदस्यों को कुछ हद तक वित्तीय सहायता प्रदान करता है। यह निवेश का भी एक बेहतरीन विकल्प है जिस पर इनकम टैक्स में छूट मिलती है। इस लेख में Life Insurance Kya hai, फायदे, क्लेम प्रासेस आदि विषयों की विस्तृत जानकारी दी गयी है।

जीवन बीमा (Life Insurance) क्या है?

img source: canva

लाइफ इंश्योरेंस अर्थात Jeevan Bima एक बीमा कंपनी और बीमाधारक के बीच का अनुबंध है जो बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर या बीमा की अवधि पूर्ण होने पर नामित व्यक्ति को पूर्व निर्धारित धनराशि देती है। इसके लिए बीमाधारक व्यक्ति को प्रीमियम का भुगतान करता है।

जीवन बीमा मृत्यु, विकलांगता, दुर्घटना, रिटायरमेंट आदि आकस्मिक परिस्थियों के लिए वित्तीय सुरक्षा है। ऐसी परिस्थियों में परिवार के लिए आय की क्षति होती है, अतः जीवन बीमा में एक सुनिश्चत रकम परिवार को वित्तीय लाभ प्रदान करती है।

Life Insurance क्यों जरूरी है?

हमारा जीवन विभिन्न प्रकार की अनिश्चतओं से ग्रसित और जोखिम से भरा है। अगर आप घर के एक मात्र कमाने वाले सदस्य है और आप पर कई लोग आश्रित है तो जीवन बीमा आपके लिए अत्यन्त जरूरी है। एक दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना आपके पूरे परिवार के संकट में डाल सकती है। यह आपके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान करता है।

साथ ही जीवन बीमा एक निवेश का जरिया भी है जहाँ से आप मैच्योरिटी लाभ ले सकते है। यह आपके दीर्घकालिक लक्ष्यों को पूर्ण करने के लिए अत्यन्त लाभकारी साबित हो सकती है। जैसे- बेटे की शादी, बच्चों की उच्च शिक्षा, नया घर लेना इत्यादि। जीवन बीमा भविष्य के लिए जमापूँजी होती है जो कि रिटायरमेंट के बाद आय का स्त्रोत बन सकती है।

लाइफ इंश्योरेंस के प्रकार-

img source: canva

Life Insurance को ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से कई प्रकार के भागों में बाटां गया है। हर प्रकार के प्लान के अलग-अलग फीचर्स है जों IRDAI द्वारा विनियमित किये जाते है।

जीवन बीमा पाॅलिसी खरीदने हेतु आवश्यक दस्तावेज

कितने कवरेज का जीवन बीमा आवश्यक है?

जीवन बीमा सभी के लिए आवश्यक है परन्तु कितनी धनराशि का जीवन बीमा कराना चाहिए, यह अनेक बातों पर निर्भर करता है। किसी भी धनराशि का बीमा करा लेना बीमा खरीदने का सही तरीका नही है। जीवन बीमा से सम्बन्धित सभी बातो को जान लेना आवश्यक है जैसे कि-

विशेषज्ञों के मुताबिक, आपको जीवन बीमा कवरेज आपकी वार्षिक आय से कम से कम 10 से 15 गुना राशि का होना चाहिए।

Jeevan bima ke labh | Benefits of Life Insurance

img source: camva

लाइफ इंश्योरेंस के फायदों के बारे में कई लोगो को जानकारी नही होती है जिसके अभाव में वे इस तरह की पाॅलिसी से दूरी बनाकर रखते है। लाइफ इंश्योरेंस को सिर्फ मृत्यु या अपंगता से ही नही जोड़ा जाना चाहिए। Jeevan bima ke labh निम्न प्रकार हैं।

लाइफ इंश्योरेंस क्लेम की प्रक्रिया

img source : canva

लाइफ इंश्योरेंस का क्लेम आप निम्न दो स्थितियों में कर सकते हैं।

  1. बीमाधारक की मृत्यु होने पर
  2. बीमा अवधि समाप्त होने पर 

बीमाधारक की मृत्यु पर क्लेम कैसे करें?

बीमा अवधि समाप्त होने पर क्लेम कैसे करें?

अगर बीमाधारक पाॅलिसी समाप्त होने की तिथि के बाद तक जीवित रहता है तो उसे मैच्योरिटी लाभ मिलता है, अगर पाॅलिसी जारी है औऱ उसके सारे प्रीमियम भरे गये हैं।

पाॅलिसी समाप्त होने से एक या दो महीने पहले बीमा कंपनी द्वारा बता दिया जाता है और डिस्चार्ज वाउचर बीमा कंपनी द्वारा बीमा धारक को दे दिये जाते है। वाउचर को मूल पाॅलिसी बान्ड के साथ संलग्न किया जाता है जिस पर मैच्योरिटी लाभ मिलते हैं। 

जीवन बीमा राइडर्स

राइडर्स ऐड-ऑन सर्विस की तरह होते हैं, जो बीमाधारक को अतिरिक्त कवरेज प्रदान करते हैं। राइडर्स के लिए अतिरिक्त प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है हालांकि कुछ प्लान में राइडर्स पहले से शामिल रहते हैं। 

राइडर्स की खरीद करने से आकस्मिक स्थितयों में आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा बढ़ जाती है। ये राइडर्स अलग- अलग प्रकार के होते है जैसे-

Conclusion

दोस्तो, Jeevan Bima आपके और आपके परिवार के लिए बहुत जरुरी है। जानकारी के अभाव में तथा Jeeven bima ke labh न पता होने के कारण बहुत कम ही लोग इसे खरीदते है। जीवन बीमा को सिर्फ मृत्यु से ही नही सम्बन्धित है, इसके अन्य कई लाभ है।

तो, अपने मित्रों और घर परिवार के सदस्यों को इस लेख के माध्यम से जरूर बताये कि Life Insurance Kya hai और यह क्यों जरूरी है।

Life Insurance Kya Hai: FAQs

लाइफ इंश्योरेंस का क्या मतलब होता है?

लाइफ इंश्योरेंस किसी एक व्यक्ति और एक बीमा कंपनी के बीच का काॅन्ट्रैक्ट (अनुबंध) है, जिसमें बीमा कंपनी व्यक्ति से प्रति माह या प्रतिवर्ष प्रीमियम लेती है और उसके बदले व्यक्ति या उसके परिवार को किसी दुर्घटना, बीमारी या मृत्यु होने पर आर्थिक मदद प्रदान करती है।

लाइफ इंश्योरेंस कितने साल का होता है?

लाइफ इंश्योरेंस कितने साल का होगा यह पाॅलिसी खरीदने वाले व्यक्ति पर निर्भर करता है। पाॅलिसीधारक 10, 20 या 30 साल की निश्चित अवधि के प्लान ले सकते हैं।

जीवन बीमा में क्या फायदा है?

जीवन बीमा आपके प्रियजनों को आपकी गैरमौजूदगी में वित्तीय सुरक्षा प्रदान करता है। यह बीमाधारक को बीमारी, दुर्घटना आदि में वित्तीय कवरेज प्रदान करता है तथा बीमित व्यक्ति की मृत्यु पर उसके परिवार को वित्तीय सहायता प्रदान करता है। मिलने वाले लाभ व धनराशि बीमा खरीदते वक्त निर्धारित किये जाते हैं।

Insurance को हिंदी में क्या बोलते हैं?

इंश्योरेंस को हिन्दी में बीमा बोलते हैं और इंश्योरेंस खरीदने वाला व्यक्ति बीमाधारक कहलाता है।

भारत में बीमा कितने प्रकार के होते हैं?

समान्य बीमा, यात्रा बीमा, घर बीमा, वाहन बीमा, स्वास्थ्य बीमा, फसल बीमा, मानव निर्मित आपदाओं का बीमा आदि प्रकार के बीमा भारत में लिये जा सकते हैं।

Exit mobile version