Masked Aadhar Card

What is Masked Aadhar Card: जानिए क्या है मास्क्ड आधार कार्ड और कैसे करें डाउनलोड

दोस्तों इस लेख में हम यह देखेंगे कि मास्क्ड आधार क्या  है (What is Masked Aadhar Card)। दोस्तों आधार कार्ड तो आप जानते ही होंगे कि ये किसी भी व्यक्ति के लिए बेहद महत्वपूर्ण दस्तावेज है और यह दस्तावेज लगभग सभी जरूरी कार्यों के लिए इस्तेमाल किया जाता है जैसे- बैंक खाता खुलवाना, नौकरी के लिए आवेदन करना, टिकट बुक करना, होटल बुक करना, निवेश करना इत्यादि।

UIDAI द्वारा जारी किये गये आधार कार्ड और इसके फोटो काॅपी को लोग इस तरह से इस्तेमाल करते है जैसे वह कोई साधारण-सा गैर जरूरी कागज हो। वे कहीं भी जाते है तो अपना आधार नम्बर किसी को भी बता देते है और फोटो कापी देकर भी चले आते है। ऐसे में उन लोगों को शायद मालूम भी नही होता है कि इस आधार कार्ड का कितने गलत तरीकों से उपयोग किया जा सकता है। इन्ही बातों को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने Mask Aadhar का उपयोग करने की सलाह सभी नागरिकों को दी है। अब सवाल ये उठता है कि आखिर ये मास्क्ड आधार क्या  है (What is Masked Aadhar Card)।

तो चलिए जान लेते हैं कि आप अपने आधार को कैसे मास्क कर सकते हैं, आपको इसकी जरूरत क्यों है, मास्क्ड आधार डाउनलोड कैसे करें, इन सब बातों के अलावा इससे सम्बन्धित हर एक जरूरी पहलू को देखेंगे।

हाल ही में, भारत सरकार ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है जिसमें सरकार ने लोगों को आधार कार्ड के उपयोग के बारे में सतर्क रहने को कहा है और यह भी बताया है कि आप किसी भी संस्थान को अपने आधार की फोटो कापी या आधार कार्ड बिल्कुल भी ना जमा करें। 

What is Masked Aadhar Meaning | क्या है मास्क आधार का मतलब

what-is-masked-aadhar-card

Mask Aadhar सामान्य आधार कार्ड के जैसा ही कार्ड है बस इसमें सुरक्षा के लिहाज से आपके आधार नम्बर के शुरू के 8 अंक छिपे हुए होते हैं और आखिरी के 4 अंक दिखाई देते हैं। इन नम्बरो पर क्रास के निशान xxxx xxxx होते हैं। मास्क आधार कार्ड में अन्य जानकारी जैसे- नाम, जन्म तिथि, लिंग, पता, क्यूआर कोड आदि वैसे ही होते हैं जैसा कि मूल आधार में। 

इस तरह से, आधार कार्ड धारक का आधार नम्बर अजनबियों के लिए अद्रश्य हो जाता है और आधार के दुरूपयोग को रोकता है। अतः What is masked aadhar Card meaning जानकर व इसका उपयोग करके आप ऑनलाइन धोखाधड़ी व अन्य प्रकार के फ्राडों से खुद को बचा सकते हैं। सुरक्षा के लिहाज से मास्क आधार कार्ड मूल आधार कार्ड से काफी बेहतर है।  

इस नई सुविधा का मुख्य उद्देश्य उपयोगकर्ताओं की गोपनीयता की रक्षा करना है क्योंकि उनका आधार नंबर एक संवेदनशील जानकारी है। आधार कार्ड डेटा लीक जैसी घटनाओं से चिंतित UIDAI ने मास्क आधार के कान्सेप्ट को लागू किया। अब, सेवा प्रदाताओं को वास्तविक आधार संख्या प्रदान करने की कोई आवश्यकता नहीं है। इससे पहचान की चोरी और धोखाधड़ी की संभावना कम हो जाती है।

masked aadhar card

कैसे करें मास्क्ड आधार डाउनलोड | How to Download Masked Aadhar Card

आप अपना मास्क्ड आधार कार्ड UIDAI की आफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं, हाँलाकि, इसके लिए आपका मोबाइल नम्बर आधार कार्ड से लिंक होना अनिवार्य है। मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया बहुत सरल है। how to mask aadhaar card  जानने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स के फालो करें:

  1. सर्वप्रथम, यूआईडीएआई (UIDAI) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं: https://uidai.gov.in/.
  2. अब, होमपेज पर ‘आधार ऑनलाइन सर्विसेज‘ टैब पर क्लिक करें।
  3. इस टैब के तहत ‘Aadhar Mask‘ विकल्प पर क्लिक करें।
  4. अब, “I have” सेक्शन में आधार/VID/एनरोलमेंट आईडी में से किसी एक विकल्प को चुनें। 
  5. इसके बाद “Select Your Preference” सेक्शन में “Masked Aadhar” के विकल्प को चुनें।
  6. दिये गये स्थान पर अन्य जानकारियाँ सही-सही भरें और ‘ओटीपी भेजें‘ बटन पर क्लिक करें। इसके बाद “I Agree” पर क्लिक करें।
  7. आपको अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा। इस ओटीपी को दिए गए स्थान में दर्ज करें और ‘सत्यापित करें और डाउनलोड करें’ बटन पर क्लिक करें।
  8. आपका मास्क आधार कार्ड पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड हो जाएगा।
  9. इस तरह से, आप अपना Mask aadhar card डाउनलोड कर सकते हैं।

मास्क आधार का पासवर्ड क्या है? What is Masked Aadhar Card Password

अब जब आप जान गये है कि What is Masked Aadhar Card तो आपको यह भी जान लेना चाहिए कि जब आप अपना मास्क आधार कार्ड डाउनलोड करते है तो mask aadhar PDF फार्मेट में डाउनलोड होता है। यह पीडीएफ फाइल पासवर्ड से सुरक्षित होती है। इस ओपेन करने तथा प्रिंट करने के लिए आपको एक पासवर्ड डालने की जरूरत होती है जिसके बिना इस फाइल को प्रिंट कर पाना नामुमकिन है। 

(What is Masked Aadhar Card Password )मास्क आधार का पासवर्ड 8 अंको का होता है जिसके पहले 4 अक्षर आपके आधार कार्ड के नाम के पहले चार अक्षर होते है जो कैपिटल लेटर्स में दर्ज करने होते हैं और आखिरी के 4 अक्षर आपके जन्म वर्ष के होते है जो अंको में होता है।  

उदाहरण के तौर पर, यदि आपका नाम Dharmesh Kumar है और आपकी जन्म तिथि 07/02/1999 है तो आपके मास्क आधार का पासवर्ड DHAR1999 होगा।

what-is-masked-aadhar-card

Mask Aadhar Card का उपयोग कहाँ करें?

मास्क आधार का उपयोग उन सभी जगहो पर किया जा सकता है जहाँ पर आपको अपनी पहचान बतानी और दिखानी हो सिर्फ, जैसे- ट्रेन में यात्रा के दौरान, होटल बुंकिग में, एयरपोर्ट पर, वाहन चेकिंग के दौरान इत्यादि कार्यों के लिए। 

हाँलाकि, मास्क आधार का उपयोग आप सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए नही कर सकते। केन्द्र और राज्य सरकार की सभी स्कीमों के लिए आपको ई-आधार या ओरिजनल आधार कार्ड की कापी ही जमा करनी होगी। 

Mask Aadhar इस्तेमाल के फायदे 

सामान्य आधार कार्ड को हासिल करके कोई भी इसका दुरूपयोग कर सकता है, यह बात हाल ही में सरकार द्वारा भी एक प्रेस विज्ञप्ति में कही गयी है और आपको आधार कार्ड किसी भी संस्था के साथ शेयर करने से मना किया गया है। बेहतर सुरक्षा के लिए, आपको मास्क आधार का उपयोग करना शुरू कर देना चाहिए, इसके कुछ मुख्य फायदे इस प्रकार हैं। 

  • Mask Aadhar Card में आपका मूल आधार नम्बर आशिंक रूप से छिपा रहता है, अतः इसका कोई भी दुरूपयोग नही हो सकता है। 
  • जब कभी आवश्यकता पड़े तो मास्क आधार को ऑनलाइन कुछ ही मिनट में डाउनलोड किया जा सकता है।
  • मास्क आधार के खो जाने अथाव चोरी हो जाने का भी कोई डर नही होता है। 

ये भी पढ़े – Mobile Number Se Aadhar Card Kaise Nikale

निष्कर्ष

आधार कार्ड बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है इसमें आपकी सारी जानकारी होने के साथ-साथ आपके फिंगरप्रिन्ट्स, रेटिना आदि की जानकारी होती है। इन जानकारी का उपयोग करके कई प्रकार के क्राइम किये जा सकते हैं। ऐसी स्थिति से लोगों को बचाने के लिए ही Mask Aadhar की सुविधा UIDAI द्वारा शुरू की गयी है। सबसे पहले आप जान ले कि What is Masked Aadhar Cardऔर फिर how to mask aadhaar card download। मास्क आधार आपको ऑनलाइन और अन्य प्रकार की धोखाधड़ी से दूर रखेंगे।

(What is Masked Aadhar Card)मास्क्ड आधार क्या है : FAQs

मास्क आधार कैसे डाउनलोड करें?

मास्क आधार डाउनलोड करने के लिए आपको आधार की आफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, जहाँ कुछ जानकारी डालकर आप मास्क आधार डाउनलोड कर सकते हैं। पूरा प्राॅसेस इस लेख में दिया गया है।

मस्कड आधार क्या है?(What is Masked Aadhar Card)

Mask Aadhar आपका आधार कार्ड ही होता है जिसके शुरू के 8 अक्षर छिपे हुए होते हैं और अन्तिम 4 अक्षर दिखाई देते हैं।

आधार नंबर से अपना आधार कार्ड कैसे देखें?

आधार नंबर से आधार कार्ड डाउनलोड करने या देखने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in साइट पर जाना होगा और अपना आधार नंबर और कैप्चा डालना होगा जिसके बाद आपको आधार कार्ड खुल जाएगा।

फोन नंबर से आधार नंबर कैसे पता करें

फोन नंबर से आधार नंबर पता करने के लिए आपको https://myaadhaar.uidai.gov.in साइट पर जाना होगा और अपना फोन नंबर और कैप्चा डालना होगा जिसके बाद आपको आधार नंबर मिल जाएगा।

मैं अपना आधार कार्ड अंतिम 4 अंको के साथ कैसे डाउनलोड कर सकता हूं?

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से यह मैसेज भेजना होगा
RVID<स्पेस>आधार-नंबर-अंतिम-4-अंक
यदि आपका आधार नंबर 1234 5678 2345 है तो आप RVID 2345 पर मैसेज कर अपना आधार डाउनलोड कर सकते हैं।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *