Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

टाइफाइड क्या है – Typhoid Fever & Symptoms in Hindi

टाइफ़ाइड क्या है?
typhoid-in-hindi
टाइफ़ाइड बुखार जीवाणु संक्रमण द्वारा होने वाली बीमारी है जो की मानव शरीर के पाचन तंत्र को प्रभावित (gastrointestinal infection) करता है लेकिन ध्यान रहे यह बुखार शरीर के विभिन्न अंगों को भी प्रभावित कर सकता है। टाइफ़ाइड को विभिन्न नामों से भी जाना जाता है जैसे की typhoid in Hindi में आंत्र ज्वर कहलाता है तथा कुछ क्षेत्रों में इसे मोतीझरा, हड्डियों के बुखार, टाइफ़ाइड मलेरिया नाम से भी जाना जाता है। 

टाइफ़ाइड बुखार के मुख्य लक्षण (Typhoid symptoms in Hindi)तेज बुखार, उल्टी और डायरिया हैं तथा यह बुखार साफ–सफाई न होने और दूषित भोजन तथा पानी से फैलता है। टाइफ़ाइड से ज्यादा प्रभावित देश भारत, पाकिस्तान, अफ्रीका, दक्षिण अमेरिका, मध्यपूर्व देश हैं। इस लेख के माध्यम से typhoid fever in Hindi में जानेंगे और साथ में इसके कारक और बचाव के बारें में भी जानेंगे

Typhoid Meaning in Hindi तथा इसके कारक 

टाइफ़ाइड Salmonella typhi बैक्टीरिया द्वारा फैलता है, यह जीवाणु संक्रमण मक्खियों, मल, दूषित पदार्थ द्वारा फैलता है तथा यह बीमारी अत्यधिक संक्रामक है। जब भी कोई व्यक्ति संक्रमित भोजन खाता है यह पानी पीता है, तब यह जीवाणु उसके मुंह के माध्यम से उसके पेट के रास्ते होते हुए छोटी आंत (small intestine) में पहुँच जाता है। यह जीवाणु छोटी आंत में एक से तीन हफ्ते तक रहता है और अपनी संख्या को बढ़ाता है।

Small intestine में रहते हुए यह जीवाणु intestine wall को प्रभावित करता है जिसके कारण  छोटी आंत में सूजन, intestine bleeding और छोटे – छोटे holes होते हैं और इसी के माध्यम से Salmonella typhi बैक्टीरिया मानव शरीर के रक्तप्रवाह में पहुँच जाता है। इस जीवाणु के रक्तप्रवाह में पहुँचने के पश्चात यह शरीर के विभिन्न अंगों को प्रभावित करता है।

मानव शरीर को संक्रमित करने के बाद यह जीवाणु रक्तप्रवाह (bloodstream) और intestinal tract में रहता है। टाइफ़ाइड बुखार मानव शरीर के प्रतिरक्षा प्रणाली (immunity response) को भी प्रभावित करती है। समय पर ध्यान देने से टाइफ़ाइड बीमारी से मुक्ति पाई जा सकती है परंतु ध्यान न देने पर यह बीमारी घातक भी हो सकती है। 

टाइफ़ाइड जीवाणु का संचरण (Transmission) – Typhoid In Hindi

टाइफ़ाइड बुखार के जीवाणु fecal – oral transmission के द्वारा फैलते हैं। Salmonella typhi बैक्टीरिया संक्रमित व्यक्ति के मल में होते हैं यदि मल निष्कासन के बाद संक्रमित व्यक्ति अच्छे से हाथ धुले बिना अन्य वस्तुओं को छूते हैं या लोगों से मिलते हैं तो टाइफ़ाइड स्वस्थ लोगों में भी फैल जाता है।

कई बार ऐसा भी होता है की कुछ व्यक्ति इस संक्रमण से पूरी तरह ठीक हो चुके होते हैं तथा टाइफ़ाइड संबन्धित कोई भी लक्षण इनमें दिखाई नहीं देते हैं फिर भी उनके मल में टाइफ़ाइड जीवाणु होते हैं और ये व्यक्ति संक्रमण फैलाने में सक्षम होते हैं। ऐसे लोगों को chronic carriers कहा जाता है।

Typhoid Symptoms in Hindi 

संक्रमित व्यक्तियों के अंदर टाइफ़ाइड मलेरिया के लक्षण एक से दो सप्ताह के अंदर ही ज़ाहिर होने लगते हैं। सही उपचार के लिए जरूरी है की आपको टाइफ़ाइड के लक्षण पता होने चाहिए, टाइफ़ाइड बुखार के सभी लक्षण निम्न हैं –

टाइफ़ाइड के लक्षण पता चलते ही तुरंत इलाज़ करने पर संक्रमित व्यक्ति एक हफ्ते के अंदर स्वस्थ हो सकता है। यदि इस बीमारी का समय रहते इलाज नहीं किया गया तो टाइफ़ाइड के नुकसान हो सकते हैं, इस स्थिति  से संबन्धित कुछ लक्षण निम्न हैं –

टाइफ़ाइड का उपचार – Typhoid In Hindi

टाइफ़ाइड के इलाज में एंटीबायोटिक दवाएं दी जाती हैं, टाइफ़ाइड की इंग्लिश दवाओं केनाम Ciprofloxacin, Azithromycin हैं हालाकि ये दोनों दवायें गर्भवती महिलाओं को नहीं दी जाती है। इसके अलावा टाइफ़ाइड इन्फ़ैकशन ज्यादा होने पर इंजेक्शन भी दिया जाता है, टाइफ़ाइड इंजेक्शन का नाम Ceftriaxone है।

टाइफ़ाइड का आयुर्वेदिक इलाज – Typhoid In Hindi

आयुर्वेद में टाइफ़ाइड को आंतरिक ज्वर के रूप में देखा जाता है तथा इस बीमारी से रोकथाम के लिए ज्वरनाशक और शोधन विधि का उपयोग किया जाता है। टाइफ़ाइड को जड़ से खतम करने के लिए अँग्रेजी दवाओं के अलावा के कई आयुर्वेदिक उपचार भी हैं जो की निम्न हैं –

टाइफ़ाइड होने पर किन बातों का ध्यान रखें

टाइफ़ाइड मलेरिया होने पर दवाओं के साथ – साथ कई अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए जैसे खान – पान में क्या शामिल करना या किन चीजों से परहेज करना है इत्यादि।

टाइफ़ाइड होने पर निम्न बातों का ध्यान रखें (Typhoid Fever in Hindi)

टाइफ़ाइड से बचाव (Typhoid in Hindi)

कहा जाता है न, पूर्वोपाय इलाज से बेहतर है (Precaution is better than cure) इसलिए टाइफ़ाइड जैसी बीमारी के रोगी बनकर इलाज कराने से अच्छा है की आप पहले से ही कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखें और खुद को तथा अपनों को टाइफ़ाइड से बचाए। टाइफ़ाइड से बचाव के कुछ महत्तवपूर्ण बिन्दु निम्न हैं –

निष्कर्ष

टाइफ़ाइड बुखार जीवाणु Salmonella typhi द्वारा फैलता है, typhoid in Hindi में आंत्र ज्वर के नाम से जाना जाता है। इस बीमारी के लक्षण ज्ञात होते ही सही समय पर टाइफ़ाइड का इलाज शुरू कर देना चाहिए। इसके लक्षण एक से दो हफ्ते में दिखते लगते हैं, यदि रोगी लक्षणों के दिखने के बावजूद भी इलाज में देरी करते हैं तो जान का भी खतरा हो सकता है। क्या आपको पता है की टाइफ़ाइड के होने वाले वैश्विक मामलों में सिर्फ दक्षिण एशिया क्षेत्र से 70% तक टाइफ़ाइड मामलें आते हैं।

टाइफ़ाइड से खुद को बचाने के लिए साफ
1. सफाई का ध्यान रखें,
2. संक्रमित व्यक्तियों से दूर रहें
3. सही समय पर टीकाकरण करवाएँ और खान–पान का ध्यान रखें। 
4. गर्भवती महिलाओं को और भी अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है क्यूंकी टाइफ़ाइड की स्थिति में उनको और उनके बच्चे दोनों को खतरा होता है।
5.खुद को स्वस्थ रखें तथा अपने आस–पास के लोगों को भी स्वस्थ रखे और लक्षण दिखने पर तुरंत अपना टाइफ़ाइड टेस्ट करवाएँ और इलाज शुरू करें। 

इस लेख में हमने typhoid in Hindi में बहुत सी बातें जानी हैं अंततः ध्यान रखें स्वयं से इलाज न शुरू करें हमेशा डॉक्टर की सलाह लें। 

FAQ

1. टाइफ़ाइड (Typhoid Fever in Hindi )कौन से बैक्टीरिया से होता है?

टाइफ़ाइड बुखार एक जीवाणु संक्रमण रोग है जो की Salmonella typhi बैक्टीरिया द्वारा फैलता है। 

2. टाइफ़ाइड से शरीर का कौन सा अंग प्रभावित होता है?

टाइफ़ाइड बुखार होने पर, शुरुआती समय पर मानव शरीर का पाचन तंत्र प्रभावित होता है, फिर धीरे – धीरे छोटी आंत और शरीर के सभी अंग जैसे फेफड़े, किडनी, लीवर, पित्ताशय प्रभावित होने लगते हैं। 

3. टाइफ़ाइड में कौन सी एंटी बायोटिक दवा दी जाती है?

टाइफ़ाइड में Ciprofloxacin, Azithromycin,Ceftriaxone एंटी बायोटिक दवाएं दी जाती हैं।

4. टाइफ़ाइड के लक्षण क्या है?( Typhoid Symptoms in Hindi)

टाइफ़ाइड संक्रमित लोगों में टाइफ़ाइड के लक्षण एक से दो हफ्तों में दिखने लगते हैं। ये लक्षण – सिर दर्द होना, पेट दर्द, शरीर दर्द, उल्टी होना, डायरिया, ठंड लगना, थकान और कमजोरी महसूर करना, भूख न लगना इत्यादि हैं। 

5. टाइफ़ाइड बुखार ठीक होने में कितना समय लगता है?

लक्षण दिखते ही अगर सही समय पर टाइफ़ाइड का इलाज शुरू कर दिया जाये तो टाइफ़ाइड के लक्षणों को 3 से 5 दिन में कम किया जा सकता है और रोगी पूरी तरह से 7 से 14 दिन में ठीक हो सकता है। यदि लक्षण दिखने पर सही समय पर उपचार शुरू न किया गया तो ठीक होने में एक महीना भी लग सकता है और यह रोगी के लिए जानलेवा भी हो सकता है।  

Also Checkout – Liver Infection mein kya khana chayie

Exit mobile version