Site icon Gyanibaba: Latest News on Entertainment, Technology, Automobiles, Business and Health Tips

बेहतर सोशल मीडिया कन्टेंट के लिये- Best Video Banane Wala Apps

Best Video Banane Wala Apps

आजकल सोशल मीडिया का उपयोग लगभग प्रत्येक व्यक्ति कर रहा है और इतना ही नहीं इन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से लोग पैसे भी कमा रहे हैं। विभिन्न सोशल मीडिया यूजर्स व्लोग्गिंग करके, विडियो बना कर, और रील्स के माध्यम से कई अच्छे कंटैंट तैयार कर रहें है। लेकिन सबसे जरूरी है विडियो कंटैंट बनाना, उसे एडिट करना और नए फीचर्स जोड़ना इत्यादि। यदि आप भी विडियो कंटैंट बनाने के बारे में सोच रहे हैं तो सबसे जरूरी है की आपको वीडियो बनाने वाले एप्स (Video Banane Wala Apps)के बारें में पता होना चाहिए। 

वैसे तो आपको कई Video Banane Wala Apps मिल जाएँगे लेकिन जरूरी है सही एप को चुनना। एक ऐसा एप जो आपको विभिन्न आसान फीचर्स के साथ कम समय में एक अच्छा विडियो उपलब्ध कराये। एक अच्छे एप में color correction, best resolution, video re-sequencing, special effects, video trimming जैसे कई फीचर्स होते हैं। इसी के साथ इस लेख के माध्यम से हम बेस्ट Photo Video Banane Wala Apps के बारें में जानेंगे –

Best Video Banane Wala Apps

1. Kinemaster App 

Kinemaster app साउथ कोरियन कंपनी, Kinemaster corporation द्वारा बनाया गया है जिसे विडियो बनाने और उसे एडिट करने के लिए उपयोग किया जाता है। यह विडियो बनाने वाला एप कई प्रकार के फीचर्स के साथ आता है। इस एप के माध्यम से आप विडियो के साथ – साथ फोटोस को भी एडिट कर सकते हैं। इस एप के फीचर्स इस प्रकार हैं

इस video banane wale app download करने के लिए यूजर्स  गूगल प्ले स्टोर का उपयोग कर सकते हैं। इस एप को डाउनलोड और इंस्टाल करना बिल्कुल मुफ्त है। 

2. Canva – Video Banane Wala App

Canva app, ऑस्ट्रेलियन ग्राफिक डिज़ाइनिंग कंपनी Canva proprietary limited द्वारा डिवैलप किया गया है। यह एप क्रिएटिव विडियो के साथ – साथ बिजनेस और एडुकेशन विडियो बनाने के लिए अलग – अलग कई बेहतर फीचर्स उपलब्ध कराता है। इस photo ki video banane wale app को फ्री तथा सब्स्क्रिप्शन प्लान के साथ भी उपयोग किया जा सकता है।

Canva app को Android के लिए गूगल प्ले स्टोर, iOS के लिए एपल एप स्टोर और Windows के लिए सीधे इसकी वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

3. Power Director App

Power Director app बहुप्रचिलित ताईवानी कंपनी, Cyberlink corporation द्वारा बनाया गया है। इस photo video banane wala apps में यूजर को कई यूजर – फ्रेंडली विडियो एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं। इस एप को लगभग 10 करोड़ के अधिक यूजर डाउनलोड कर चुके हैं। यह एक प्रोफेश्नल विडियो एडिटिंग एप है जिसे यूजर फ्री में तथा इसका सब्स्क्रिप्शन प्लान के साथ भी उपयोग कर सकते हैं। इस एप के फीचर्स इस प्रकार हैं –

Power Director को Android के लिए गूगल प्ले स्टोर, iOS के लिए एप स्टोर, Windows तथा macOS के लिए सीधे इसकी वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

4. Adobe Premiere Rush (Video Banane Wala Apps)

Adobe premiere rush, यह एप अमेरिकी कंपनी Abode Incorporation द्वारा डिवैलप किया गया है। यह एप मोबाइल विडियो रिकॉर्डिंग और सोशल मीडिया लवर्स के लिए बनाया गया है। इस विडियो बनाने वाले एप (Video Banane Wala Apps)के माध्यम से यूजर्स अपने विडियो को सीधे अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। यह एप उन लोगों के लिए है जो अपने विडियो को कंटैंट को सबसे अलग और बेहतर बनाना चाहते हैं। इस एप के फीचर्स निम्न हैं –

Adobe premiere rush को Android के लिए गूगल प्ले स्टोर, iOS के लिए एप स्टोर, Windows तथा macOS के लिए सीधे इसकी वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

5. Action Director App

Action Director एप भी Cyberlink corporation द्वारा डिवैलप गया है, यह एप खासकर एक्शन विडियो के लिए बनाया गया है। इस video banane wale app के माध्यम से यूजर्स कोई भी एक्शन विडियो रिकॉर्ड या एडिट कर सकते हैं। यह एप एक प्रकार का Go Pro विडियो एडिटर है, इस एप के फीचर्स निम्न हैं –

इस एप को आसानी से गूगल प्लेस्टोर, एप स्टोर या इसकी वैबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है, इस एप को डाउनलोड और इंस्टाल करना बिल्कुल मुफ्त है। 

6. Filmora Go – Video Banane Wala App

Filmora Go एप यूजर- फ्रेंडली टूल्स के साथ आता है जो की सोशल मीडिया कंटैंट बनाने में काफी सहायक हो सकता है। यदि आप सोशल मीडिया कंटैंट मेकिंग के क्षेत्र में नए हैं तो यह एप आपके लिए बहुत अच्छा साबित हो सकता है। इस विडियो बनाने वाले एप में विडियो मेकिंग से एडिटिंग तक सभी बेसिक टूल्स दिए हैं। इस एप फीचर्स निम्न हैं –

Filmora Go एप को Android के लिए गूगल प्ले स्टोर, iOS के लिए एप स्टोर, Windows तथा macOS के लिए सीधे इसकी वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। 

7. Inshot Editor – Best Video Banane Wala Apps

Inshot Editor, खासकर सोशल मीडिया यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस एप के माध्यम से यूजर्स काफी क्रिएटिव कंटैंट तैयार कर सकते हैं और सोशल मीडिया प्लैटफ़ार्म पर शेयर कर सकते हैं। यूजर्स को इस एप के ज्यादातर टूल्स free version में मिल जाएंगे। इस एप के फीचर्स निम्न हैं –

अंततः photo ki video banane wala apps का सारांश 

वीडियो बनाने वाले एप्सफीचर्स
Kinemaster appVideo trim, split, splice and cutAdd music, sound effects and voice overSpecial effects and stickers
Canva appVideo cutter and trimmer Text to image generator Video resize, video to gif, image videos, video transition, merge videos Crop video, add to text videoBackground remover Photo effects 
Power Director appAI – based features4K support Free stock videos and intro templatesVideo transitions, blending modesVideo stabilizer, HDR effect, lens and colour correction, colour enhancement AI speech enhancement, wind removal, audio – denoise, audio smart fit
Adobe Premier Rush4K video shoot and edit Speed adjustment, share anywhere, adding and adjusting audio Colour correction 100GB cloud storage (paid version) 
Action Director app4K video shoot and edit240fps and 120fps Color and lens correction Motion tracking, stop motion video, zoom and pan effect, video stabilization , slow motion Video and audio denoise Video trim, cut and video transition 
Filmora Go appGreen screen , mark and blend, AI – portrait, Boris FX Audio Ducking, silence detection, auto synchronization, speech to text Split screen, auto reframe, speed ramping, motion trackingStickers, transitions and filters
Inshot editor apptrim video, remove the middle part, split video, merge clips, adjust speedAdd music, sound effects and voice overSpecial effects and stickers4K video shoot and edit

निष्कर्ष 

डिजिटाइजेशन के समय में जहां सब चीज़ें ऑनलाइन हो रही है, उसी के साथ सोशल मीडिया का क्रेज भी बढ़ रहा है। आज के समय में सबसे अधिक यूजर्स इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब और वाहट्सएप के ही है। इसी के साथ सोशल मीडिया कंटैंट भी बढ़ रहा है, यहाँ तक बड़ी – बड़ी कंपनियों ने भी इन प्लैटफ़ार्म के माध्यम से मार्केटिंग शुरू कर दी है। ज्यादातर ये सभी कंटैंट विडियो के रूप में होते हैं, ऐसे में जरूरी है की आप के पास एक अच्छा विडियो बनाने वाला एप अवश्य होना चाहिए। 

यूजर्स विडियो बनाने वाले एप्स को आसानी से गूगल प्ले स्टोर, एप स्टोर या सीधे एप की ओफिशियल वैबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। इस लेख में हमने अधिक उपयोग किए जाने वाले video banane wala apps के बारें में जाना है। यूजर्स अपनी जरूरत के अनुसार किसी भी photo video banane wala apps को डाउनलोड कर सकते हैं। 

FAQ 

1. फोटो से विडियो बनाने के लिए कौन सा एप अच्छा है? 

फोटो से विडियो बनाने के लिए आपको कई एप्स मिल जाएँगे, इसके लिए सबसे बेस्ट विडियो एप्स इस प्रकार हैं –

2. इनशॉट फ्री एप है (Video Banane Wala Apps)

इनशॉट एक विडियो मेकिंग और एडिटिंग एप है जिसे बिना किसी भुगतान के फ्री में डाउनलोड और इंस्टाल किया जा सकता है। इस एप के बहुत से टूल्स यूजर फ्री में उपयोग कर सकते हैं लेकिन सभी फीचर्स का लाभ लेने के लिए यूजर को इनशॉट का सब्स्क्रिप्शन खरीदना पड़ेगा।  

3. एडिटिंग करने और Video Banane Wala apps के क्या फीचर्स होते हैं? 

वैसे तो विडियो बनाने वाले एप्स में कई फीचर्स होते हैं। किसी एप में बेसिक फीचर्स होते हैं तो किसी एप में एडवांस्ड फीचर्स होते हैं। यूजर अपनी जरूरत के एप के फीचर्स चेक करके उसका फ्री उपयोग कर सकता है या सब्स्क्रिप्शन खरीद सकता है। विडियो बनाने और एडिटिंग करने वाले एप के कुछ फीचर्स निम्न हैं –

4. विडियो एडिटिंग एप में chroma key का क्या काम है? 

विडियो मेकिंग और एडिटिंग एप में दी गयी chroma key के माध्यम से यूजर्स अपने विडियो में कोई भी मनपसंदीदा बैकग्राउंड लगा सकते हैं। 

Also Checkout – App Kaise Banaye

Exit mobile version