क्या भारत में 5G सुविधाओं के इस्तेमाल के लिए नया फोन और SIM खरीदना होगा?
हाॅल ही में भारत सरकार ने 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी टेलीकाम आपरेटर्स को की है।
5G स्पेक्ट्रम की नीलामी में सबसे बड़ी खरीददार जियो ने दिवाली तक 5G सर्विसेज अपने ग्राहको को लांच करने की घोषणा की है।
एयरटेल जहाँ अक्टूबर में 5जी लाँच करने के प्लान में हैं, वहीं VI व अन्य आपरेटर्स भी जल्द इसे लांच करेंगे।
5जी टेलीकाम की अगली जेनरेशन है जिसमें ग्राहको को कई गुना तेज इंटरनेट स्पीड के साथ बेहतर काॅल और कनेक्टिविटी मिलेगी।
5जी नेटवर्क्स का लाभ 4जी फोन पर नही मिलेगा, इसके लिए आपको 5जी कंपैटिबल स्मार्टफोन लेना होगा।
हालाँकि, इसके लिए आपको नया सिम कार्ड लेने की आवश्यकता नही होगी।
Your Page!
अगर आपके पास पहले से 5G काम्पैटिबल स्मार्टफोन है तो आपको सिर्फ अपने सिम के सेटिंग्स को चेंज करना होगा।