किस दुनिया की हैं खूबसूरत 'लड़कियां'? किसी के दांत 32 से ज्यादा
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आने वाली दुनिया का सच है. शुरुआत हो चुकी है.
हाल ही में ट्विटर पर कुछ लड़कियों की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.
पहली झलक में लड़कियां बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. सुंदर मुस्कान और चमकते चेहरे किसी पार्टी की शोभा में चार चांद लगा रहे हैं.
पर जब करीब से देखें तो पता चलता है कि किसी लड़की के दांत 32 से कहीं ज्यादा हैं
तो किसी के एक हाथ की उंगलियां ही 10 से अधिक हैं. तो आखिर ये लड़कियां हैं कौन?
दरअसल, ये लड़कियां सच में हैं ही नहीं. इन्हें एक AI टूल ने बनाया है.
इस आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस टूल का नाम मिडजर्नी (Midjourney) बताया जा रहा है.