मध्य प्रदेश के मुरैना में शनिवार सुबह बड़ा हादसा हो गया
source: aajtak.inजिसमें एयरफोर्स के दो लड़ाकू विमान सुखोई-30 और मिराज 2000 दुर्घटनाग्रस्त हो गए
source: aajtak.inसूचना मिलते ही मौके पर राहत बचाव दल पहुंच गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गया है
source: aajtak.inरक्षा मंत्री ने एयरफोर्स चीफ से इस हादसे को लेकर बातचीत की है
source: aajtak.inजेट विमान सुबह साढ़े पांच बजे दुर्घटनाग्रस्त हुए थे. दोनों पायलट सुरक्षित बाहर निकल गए
source: aajtak.inदुर्घटना के दौरान सुखोई 30 में 2 पायलट थे जबकि मिराज 2000 में एक पायलट था
source: aajtak.in2 पायलट सुरक्षित हैं जबकि एयरफोर्स का एक हेलिकॉप्टर तीसरे पायलट की लोकेशन पर पहुंच रहा है
source: aajtak.inइससे कुछ देर पहले ही एक हेलीकॉप्टर राजस्थान के भरतपुर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया
source: aajtak.inपुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं
source: aajtak.in