21 करोड़ में बिका रोनाल्डो-मेसी के मैच का 'टिकट', सऊदी के बिजनेसमैन ने जीती नीलामी

रोनाल्डो कुछ समय पहले ही जुवेंटस से विदाई लेकर सऊदी अरब के फुटबॉल क्लब अल नस्र के साथ जुड़े हैं. 

अब अल नस्र और अल हिलाल के खिलाड़ियों की मिश्रित टीम लियोनल मेसी के क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के खिलाफ एक दोस्ताना मैच खेलेगी.

 इस मैच में फुटबॉल इतिहास के दो महानतम खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियानल मेसी आमने-सामने होंगे.

भले ही दो फुटबॉल क्लबों के ​बीच यह एक दोस्ताना मैच हो

मेसी और रोनाल्डो को भिड़ते देखने के लिए फुटबॉल फैंस के बीच कमाल का उत्साह है. 

सऊदी अरब के एक बिजनेसमैन ने इस मैच के ‘खास टिकट’ के लिए 2.6 मिलियन डॉलर की बोली लगाई, और जीत गया. 

 जब जुवेंटस ने बार्सिलोना को 3-0 से हराया था. तक मेसी बार्सिलोना के लिए खेलते थे.