Apple की इस चाल से खत्म होगा चीन का 'दबदबा , भारत को होगा फायदा
चीन पर ऐपल की निर्भरता जगजाहिर है और कंपनी अपनी इस निर्भरता को अब कम करने में लगी है.
बात चाहे आईफोन की हो या फिर किसी दूसरे ऐपल प्रोडक्ट की.
चीन, भारत और ऐपल... ये तीनों नाम आने वाले नए बाजार समीकरण में बड़ा उल्टफेर ला सकते हैं.
ऐपल दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों में से एक है
कंपनी दुनियाभर में हजारों करोड़ के iPhone हर साल बेचती है
कंपनी अपने प्रोडक्शन को चीन के बाहर ला रही है.
साल 2027 तक दुनिया का हर दूसरा फोन Made In India होगा.