मुकेश अंबानी के छोटे बेटे की आज सगाई, सजकर तैयार है
अंबानी फैमिली (Ambani Family) में फिर से शहनाई बजने जा रही है
आज 19 जनवरी 2023 को मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई (Anant Ambani Engagement) है
एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति Mukesh Ambani का एंटीलिया देश के टॉप-10 सबसे महंगे घरों में पहले पायदान पर है.
मुंबई के अल्टामाउंट रोड पर खड़ी इस 27 मंजिला आलीशान इमारत की अनुमानित कीमत करीब 12,000 करोड़ रुपये है.
इसी घर में गुरुवार शाम को अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का भव्य सगाई समारोह आयोजित होने वाला है.
राधिका दिग्गज भारतीय बिजनेसमैन और एनकोर हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट की बेटी हैं.
अनंत अंबानी और राधिका की रोका सेरेमनी बीते साल 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान की श्रीनाथ जी मंदिर में संपन्न हुई थी.