नया साल लगते ही iPhone 15 के लॉन्च की चर्चा भी होने लगी है. इसे लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.
स साल सभी iPhone 15 मॉडल्स में Dynamic island नॉच को दिया जा सकता है.
iPhone 15 Pro मॉडल्स में फिजिकल बटन और पावर बटन को हैप्टिक फीडबैक ऑफर करने वाले सॉलिड-स्टेट बटन से रिप्लेस किया जा सकता है.
यूरोपियन यूनियन के डिजिटल मार्केट एक्ट को ध्यान में रखकर ऐपल इस साल iPhone 15 सीरीज में USB Type C कंपैटिबिलिटी ऑफर कर सकता है
नए iPhone 15 Pro मॉडल्स A17 Bionic प्रोसेसर के साथ आ सकते हैं. वहीं, स्टैंडर्ड मॉडल्स में Apple का A16 प्रोसेसर मिल सकता है.
थर्ड पार्टी ऐप्स डाउनलोड के लिए हो सकते हैं उपलब्ध
यूजर्स को जल्द ही iPhones और iPads में अल्टरनेटिव ऐप्लिकेशन स्टोर्स इंस्टॉल करने को मिलेगा.