Apple ने भारत में लॉन्च किए MacBook Pro और Mac Mini
ऐपल ने अपने नए प्रोडक्ट्स को भारत में लॉन्च कर दिया है.
भारतीय बाजार में ब्रांड ने 14-inch और 16-inch की स्क्रीन साइज वाले MacBook Pro लॉन्च किए हैं,
इसके साथ ही Apple ने Mac Mini भी लॉन्च किया है, जो M2 और M2 Pro के साथ आते हैं.
MacBook Pro के 14-inch वेरिएंट को आप 1,99,900 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकेंगे. ये वेरिएंट M2 Pro चिपसेट के साथ आता है.
जबकि M2 Max चिपसेट और 14-inch स्क्रीन साइज वाले MacBook Pro को आप 3,09,900 रुपये में खरीद सकते हैं
ऐपल ने MacBook Pro को दो चिपसेट, दो स्क्रीन साइज और दो कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है.
कंपनी की मानें तो इसमें कंज्यूमर्स को 22 घंटे तक की बैटरी लाइफ मिलेगी.