क्या बैन हो जाएगी Apple Watch?  टेक्नोलॉजी चोरी मामला आया सामने 

ऐपल को कई पेटेंट्स का उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाया गया है. मामला ऐपल वॉच से जुड़ा हुआ है. 

अगर कमीशन ने कंपनी को दोषी पाया तो ऐपल वॉच को अमेरिका में बैन भी किया जा सकता है. 

अमेरिका में वॉच का SOS फीचर कई मौकों पर लोगों की जान बचाने में कामयाब रहा है.

Apple Watch Series 6 और इसके बाद के मॉडल्स एक बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं. 

दिक्कत इन वॉच में इस्तेमाल हुई टेक्नोलॉजी के पेटेंट से जुड़ी हुई है.

ऐपल और एक मेडिकल टेक कंपनी के बीच पेटेंट का ये लंबे समय से चल रहा था.

ऐपल ने अपनी वॉच में जिस ऑक्सीजन लेवल मेजर करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वो पेटेंट का उल्लंघन करती है.