सीरीज के पहले टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने भारतीय टीम को 21 रनों से हराया
source: gettyimage.comइस मैच तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह काफी महंगे साबित हुए
source: gettyimage.comउन्होंने 4 ओवर में 51 रन लुटा दिए थे
source: gettyimage.comसाथ ही आखिरी ओवर में नोबॉल भी कर दी थी
source: gettyimage.comइस कारण सोशल मीडिया पर अर्शदीप को जमकर ट्रोल किया जा रहा है
source: gettyimage.comमैच में 24 साल के अर्शदीप ने शुरुआती 3 ओवरों में सिर्फ 24 रन दिए थे
source: gettyimage.comमगर उन्होंने आखिरी ओवर में नैया डुबो दी
source: gettyimage.comहार्दिक पंड्या ने अर्शदीप को पारी का आखिरी यानी 20वां ओवर दिया था
source: gettyimage.comइस ओवर में अर्शदीप ने कुल 27 रन लुटा दिए
source: gettyimage.com