भारतीय पासपोर्ट के साथ बिना वीजा करें इन देशों का टूर,
आपके पास दुनिया का ऐसा पासपोर्ट है जिससे आप दुनिया के दर्जनों देश बिना वीजा के भ्रमण कर सकते हैं.
भारतीय पासपोर्ट 59 अंतरराष्ट्रीय स्थानों पर वीजा-मुक्त यात्रा की अनुमति देता है
2023 के लिए दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट सूचकांक में 85वें स्थान पर है.
कई देश हैं जो आप भारतीय पासपोर्ट के सहारे बिना वीजा लिए घूम सकते हो
भारत का पासपोर्ट लेकर आप 50 से अधिक देशों में बिना रोक टोक यात्रा कर सकते हैं.
बिना वीजा लिए आप भारतीय महासागर में मौजूद इस देश का पूरा मजा ले सकते हैं.
इस टापू देश में मौजूद चामरेल मैदान, जिसे सात रंगीन पृथ्वी के रूप में भी जाना जाता है