Aska A5! Aska A5 को सामान्य कार की तरह सड़क पर दौड़ाने के साथ ही इसे फ्लाइंग मोड में स्विच कर सकते हैं
source: gettyimage.comये सबकुछ ठीक वैसा ही है, जैसे कि एक हेलिकॉप्टर को हवा में उड़ाया जाता है
source: gettyimage.comइस बार के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो (CES 2023) में एक ऐसे ही इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार का प्रोटोटाइप पेश किया गया
source: gettyimage.comजो न केवल सड़क पर फर्राटा भरेगी बल्कि हवा में भी उड़ेगी
source: gettyimage.comअमेरिकी कंपनी Aska A5 को कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो के दौरान दुनिया के सामने पेश किया
source: gettyimage.comये अपनी तरह का पहला ऐसा प्रोटोटाइप है जो कि पूरी तरह से फंक्शनल है
source: gettyimage.comASKA A5 दुनिया की पहली चार सीटों वाली उड़ने वाली कार है
source: gettyimage.comएक बार चार्ज करने पर सड़क मार्ग से और हवाई मार्ग से (402 किलोमीटर) तक की यात्रा कर सकती है
source: gettyimage.comबड़ी SUV साइज की इस कार में चार लोगों के बैठने की व्यवस्था दी गई है
source: gettyimage.com