सरकारी कर्मचारियों के लिए हो सकते हैं दो बड़े फैसले

source: gettyimage.com 

1 फरवरी को पेश होने वाले बजट (Budget 2023) में सरकारी कर्मचारियों दो तोहफे मिल सकते हैं

source: gettyimage.com 

वित्‍त मंत्री निर्मला सीतारमण कर्मचारियों के वेतन के फिटमेंट फैक्टर को बजट में बदलने की घोषणा कर सकती है

source: gettyimage.com 

इसके साथ ही हाउस बिल्डिंग अलाउंस एडवांस को भी बढ़ाकर 25 से 30 लाख रुपये किया जा सकता है

source: gettyimage.com 

2024 के आम चुनावों से पहले नरेंद्र मोदी सरकार का यह आखिरी पूर्ण बजट है

source: gettyimage.com 

 7वें वेतन आयोग के तहत सैलरी रिविजन को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही है

source: gettyimage.com 

कर्मचारियों की सैलरी में हर साल बढ़ोतरी करने का आइडिया पूर्व वित्त मंत्री स्वर्गीय अरुण जेटली का है

source: gettyimage.com 

साल 2016 में 7वें वेतन आयोग को मंजूरी देते हुए जेटली ने कहा था

source: gettyimage.com 

कर्मचारियों का वेतन हर साल बढ़ाने का समय आ गया है

source: gettyimage.com 

हर साल होने वाली वेतन वृद्धि की व्यवस्था को आगामी बजट से ही लागू कर दिया जाए

source: gettyimage.com