सस्ते होंगे मोबाइल फोन, सरकार ने घटा दी कस्टम ड्यूटी

source: aajtak.in 

केंद्रीय बजट 2023-24 पेश कर दिया गया है

source: aajtak.in 

सरकार ने मोबाइल फोन्स में इस्तेमाल होने वाले पार्ट्स पर कस्टम ड्यूटी कम की है

source: aajtak.in 

इससे देश में फोन मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा मिलेगा

source: aajtak.in 

वहीं लिथियम आयन बैटरी पर भी कस्टम ड्यूटी को कम किया गया है

source: aajtak.in 

इसके अलावा ओपन सेल LED TV पैनल पर कस्टम ड्यूटी को भी घटाकर 2.5 परसेंट कर दिया गया है 

source: aajtak.in 

इसका मतलब है कि स्मार्टफोन्स और टीवी सस्ते होंगे 

source: aajtak.in 

आईफोन 13 और यहां तक iPhone 14 का निर्माण भी भारत में शुरू कर दिया है

source: aajtak.in 

साल 2027 तक दुनियाभर के आधे आईफोन का निर्माण भारत में होगा

source: aajtak.in 

कंपनी iPhone 15 सीरीज का निर्माण भारत और चीन में एक साथ शुरू कर सकती है

source: aajtak.in