बैठक संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी द्वारा संसदीय ग्रंथालय भवन में 30 जनवरी को बुलाई गयी है
source: gettyimage.comसंसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू होगा
source: gettyimage.comइस दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगी
source: gettyimage.com31 जनवरी को ही सरकार आर्थिक सर्वेक्षण पेश करेगी
source: gettyimage.comवित्त मंत्री निर्मला सीतारमण एक फरवरी, 2023 को वित्त वर्ष 2023-24 का केंद्रीय बजट पेश करेंगी
source: gettyimage.comबजट सत्र का पहला चरण 13 फरवरी तक चलेगा
source: gettyimage.comदूसरा चरण 13 मार्च से शुरू होकर छह अप्रैल तक चलेगा. बजट सत्र के दौरान 27 बैठक होंगी
source: gettyimage.comसंसद के बजट सत्र के पहले चरण में विधेयकों पर चर्चा और पारित किये जाने की संभावना कम है
source: gettyimage.comसत्र के दूसरे चरण में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जा सकते हैं
source: gettyimage.com