अगले साल का बजट 2024 के आम चुनाव से पहला आखिरी फुल टाइम बजट होगा
source: aajtak.inइसके बाद 2024 में भी सरकार फरवरी में बजट पेश करेगी लेकिन ये अंतरिम बजट होगा
source: aajtak.inफिलहाल टैक्स की दो प्रणाली मौजूद हैं
source: aajtak.inपहली प्रणाली जिसे ओल्ड सिस्टम कहा जाता है इसमें 5 लाख तक की इनकम पर किसी तरह का टैक्स नहीं जमा करना होता है
source: aajtak.inइसके अलावा भी 80C के तहत डेढ़ लाख रुपए के निवेश पर टैक्स जमा करने से छूट मिलती है
source: aajtak.inनए टैक्स सिस्टम के न्यूनतम टैक्स स्लैब (Tax Slab) ढाई लाख को बढ़ाकर 7 लाख कर देना चाहिए
source: aajtak.inइसके लिए एक सरल सा टैक्स स्ट्रक्चर बनाए जाने की जरुरत है
source: aajtak.inइन बदलावों को अगर किया गया तो सरकार 2020 में लाए गए नए टैक्स सिस्टम में करेगी
source: aajtak.inनए टैक्स सिस्टम को सरकार की उम्मीदों के मुताबिक लोगों ने नहीं अपनाया है
source: aajtak.in