भारतीय कंपनी लाई सस्ती डिवाइस, एक ही मशीन से होगी कई बीमारियों की जांच

भारत दुनिया को किफायती कीमत पर दवाएं उपलब्ध कराता है. इसलिए भारत को दुनिया का फॉर्मेसी कहा जाता है. 

 भारतीय कंपनियां लोगों को कम कीमत में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए नई-नई डिवाइस भी लाती रहती हैं.

ऐसी ही एक देसी कंपनी ने एक डिवाइस तैयार की है

जो डायबिटीज, थायराइड, फर्टिलिटी से लेकर कई संक्रामक और पेट की कुछ बीमारियों की जांच कर सकती है.

भारतीय दवा कंपनी Cipla ने बुधवार को अपनी डायग्नॉस्टिक डिवाइस Cippoint लॉन्च किया है.

 इससे 3 से 15 मिनट में ही रिजल्ट मिलेंगे. इससे उन्हें निर्णय लेने में काफी आसानी होगी

Cippoint में ऑटोमेटेड सिस्टम दिया गया है और यूजर फ्रेंडली इंटरफेस के साथ आता है.