ये सस्ती इलेक्ट्रिक कार भारत में होने जा रही लॉन्च, टाटा-महिंद्रा जैसी भारतीय कंपनियों के लिए बनेगी बड़ी चुनौती
फ्रांस की कार निर्माता कंपनी सिट्रोन ने अपने C3 हैचबैक के इलेक्ट्रिक वर्जन को लॉन्च करने का ऐलान कर दिया है.
इस इलेक्ट्रिक वर्जन को eC3 नाम दिया गया है. ऑल-इलेक्ट्रिक C3 फरवरी 2023 में भारत में लॉन्च होने वाली है.
अगले महीने लॉन्च होने पर Citroen eC3 की एक्स-शोरूम कीमत 9 लाख रुपये होने की उम्मीद है.
डिजाइन के मामले में eC3 अपने ICE यानी भारत में बाजार में उपलब्ध पेट्रोल मॉडल C3 से काफी मिलती-जुलती है.
भारत में जल्द ही लॉन्च होने वाली Citroen eC3 में 29.2kWh का बैटरी पैक है,
जो फुल चार्ज पर 320 किमी की रेंज का वादा करता है.
बैटरी पैक और इलेक्ट्रिक मोटर 56 बीएचपी और 143 एनएम का टार्क देते हैं, जिसकी टॉप स्पीड 107 किमी प्रति घंटा है.