IPL के लिए रिटायरमेंट से वापसी कर सकती हैं स्टार क्रिकेटर,
भारत की पूर्व कप्तान मिताली राज आगामी महिला आईपीएल के लिए रिटायरमेंट से बाहर आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं,
महिला आईपीएल एक बड़ा इवेंट होने वाला है और इसके लिए मिताली राज अपनी रिटायरमेंट भी वापस ले सकती हैं.
40 साल की महिला क्रिकेटर ने देश के लिए 89 टी20 इंटरनेशनल में भाग लिया. उन्होंने 37.52 केऔसत से 2,364 रन बनाए हैं.
उन्होंने आखिरी बार 2019 में घर में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के लिए एक टी20 इंटरनेशनल मैच खेला था.
मिताली ने जून 2022 में संन्यास लेने से पहले वनडे और टेस्ट खेलना जारी रखा था.
भारत की पूर्व तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी भी ऐसा करने का फैसला करती हैं तो यह दोहरी खुशी की बात हो सकती है.
आठ आईपीएल टीमों ने डब्ल्यूआईपीएल के लिए टीमों को खरीदने में रुचि दिखाई है