टाटा संस के पूर्व चेयरमैन और दिग्गज कारोबारी साइरस मिस्त्री का आज दोपहर एक सड़क हादसे में निधन हो गया.
साइरस मिस्त्री अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे और उनके साथ कार में कुल चार लोग सवार थे.
मुंबई के पास पालघर जिले में उनकी मर्सिडीज कार सड़क के किनारे डिवाइडर से टकरा गई.
इनमें से साइरस मिस्त्री समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है
एक्सीडेंट स्पॉट से जो तस्वीरें सामने आई हैं, उनमें साफ नजर आ रहा है कि कार डिवाइडर से टकरा गई थी
इसके बाद कार का बुरा हाल हो चुका था। हादसे के बाद का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है।
तस्वीरों में नजर आ रहा है कि कार के सेफ्टी बैलून्स भी खुल गए थे, लेकिन इसके बावजूद साइरस मिस्त्री की जान नहीं बच सकी।
पुलिस इस ममामले में एक्सीडेंट डेथ रिपोर्ट के तहत केस दर्ज कर रही है।