पैसे के लिए नहीं खेलता- आईपीएल के 13 करोड़ी खिलाड़ी ने कह दी दिल छू लेने वाली बात

source: gettyimage.com 

इंग्लैंड के विस्‍फोटक बैटर हैरी ब्रुक को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में 13.25 करोड़ रुपये मिले हैं

source: gettyimage.com 

सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) ने बीडिंग वॉर में उन्हें अपने पाले में किया था

source: gettyimage.com 

युवा बैटर ने कहा कि जिंदगी में पैसा सबकुछ नहीं होता

source: gettyimage.com 

मैं आईपीएल में अपनी कीमत पर खरा उतरना चाहूंगा

source: gettyimage.com 

ब्रुक ने कहा कि मुझे पता था कि ऑक्‍शन में कोई न कोई खरीददार मिल जाएगा

source: gettyimage.com 

लेकिन, इतनी बड़ी रकम मिलेगी इसका अंदाजा नहीं था

source: gettyimage.com 

23 साल के बैटर ने डेली मेल से बात करते हुए कहा, ‘मैं इतने पैसों से प्रेरित नहीं हूं

source: gettyimage.com 

हैरी ब्रुक को दिसंबर 2022 में जबरदस्त प्रदर्शन के लिए हाल ही में आईसीसी प्लेयर आफ द मंथ अवार्ड दिया गया है

source: gettyimage.com 

पाकिस्तान पहुंचने से पहले सिर्फ एक टेस्ट मैच खेलने ब्रुक ने पूरी सीरीज में धमाकेदार बैटिंग की

source: gettyimage.com