3200 Km की नदी यात्रा करेगा मेड इन इंडिया गंगा विलास क्रूज

देश की अब तक की सबसे बड़ी नदी यात्रा के लिए गंगा विलास क्रूज पर 31 स्विस मेहमानों का दल वाराणसी में सवार हो चुका है

यह क्रूज वाराणसी से असम के डिब्रूगढ़ के लिए रवाना होगा

51 दिनों तक यह क्रूज 3200 किलोमीटर की यात्रा में स्विस नागरिकों को काशी से असम के डिब्रूगढ़ तक यात्रा कराएगा. 

18 कमरों वाले इस क्रूज में वह सारी लग्जीरियस सुख-सुविधाएं है जो किसी फाइफ स्टार होटल में मौजूद रहती है. 

एयर इंडिया के विमान से वाराणसी पहुंचे 33 इन स्विस पर्यटकों के दल का एयरपोर्ट पर स्वागत  किया गया 

भारत में जल परिवहन की सबसे लंबी और रोमांचकारी रिवर क्रूज यात्रा वाराणसी से 13 जनवरी 2023 को निकलेगी. 

 यह स्विस मेहमान गंगा विलास क्रूज से देश की सबसे लंबी रिवर क्रूज़ यात्रा पर निकलेंगे.