दुनिया के टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हुए अडानी, अंबानी 12वें पायदान पर

source: gettyimage.com 

लंबे समय तक दुनिया की टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में शामिल रहे गौतम अडानी अब इस सूची से बाहर हो गए हैं 

source: gettyimage.com 

अडानी ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में आई सुनामी के चलते उनकी नेटवर्थ गिरकर 84.4 अरब डॉलर रह गई है 

source: gettyimage.com 

 ये है टॉप 10 अमीरो के लिस्ट ,इसमें आप देख सकते हैं 

source: aajtak.in 

अडानी ग्रुप की कंपनियों के कुल मार्केट कैप में सिर्फ तीन दिनों में ही 5.5 लाख करोड़ रुपये घट गया है 

source: aajtak.in 

मुकेश अंबानी अब दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं

source: gettyimage.com 

उनकी कुल नेटवर्थ 82.2 अरब डॉलर है. दोनों भारतीय उद्योगपतियों की नेटवर्थ में अंतर मामूली रह गया है 

source: gettyimage.com 

गौतम अडानी और मुकेश अंबानी की संपत्ति में अब 2.2 अरब डॉलर का फासला है 

source: gettyimage.com 

एक ओर जहां Gautam Adani बीते साल 2022 में सबसे ज्यादा दौलत बनाने को लेकर सुर्खियों में रहे 

source: aajtak.in 

वहीं इस साल पहले ही महीने में अडानी ग्रुप के चेयरमैन का नाम सबसे ज्यादा संपत्ति गंवाने के मामले में टॉप पर आ गया है 

source: aajtak.in