गोमेकैनिक के फाउंडर ने बही-खातों में गड़बड़ी की बात मानी, 70% स्टाफ को निकाला
ऑटोमोबाइल आफ्टर सेल्स सर्विस और रिपेयर स्टार्ट-अप गोमेकैनिक (GoMechanic) भारी संकट में घिर गई है.
गोमेकैनिक के को-फाउंडर अमित भसीन ने लिंक्डइन (LinkedIn) पर जारी पोस्ट में कहा है
कंपनी के फाउंडर ग्रोथ के मौके खोजने के चक्कर में ‘बहक गए’ थे.
कंपनी ने अपने 70 फीसदी कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है,
हरियाणा के गुड़गांव की इस कंपनी पर अभी करीब 120 करोड़ रुपये का कर्ज है
जून 2021 में कई बड़े इनवेस्टर्स से सीरीज सी फंडिंग के तहत 42 मिलियन डॉलर यानी करीब 341 करोड़ की रकम जुटाई थी.
2016 में हुई थी गोमेकैनिक की शुरूआत