जुर्माने के बाद सरकार के आगे झुका Google, कंपनी की कई पॉलिसी में बदलाव

source: aajtak.in 

Google ने Android OS और प्ले स्टोर बिलिंग सिस्टम में बदलाव की घोषणा की है 

source: aajtak.in 

ये बदलाव भारत में किए गए हैं

source: aajtak.in 

 हाल ही में भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने गूगल पर जुर्माना लगाया था

source: aajtak.in 

 एक ब्लॉग में कंपनी ने बताया कि वो देश में स्थानीय कानून और नियमों का पालन करता है

source: aajtak.in 

ड्रॉयड और प्ले को लेकर मिले CCI निर्देशों से भारत में जरूरी बदलाव किए जा रहे हैं 

source: aajtak.in 

कंपनी ने ये भी बताया है कि वो CCI के कुछ डिसीजन पर सम्मानपूर्वक अपील करना जारी रखेगी

source: aajtak.in 

मोबाइल कंपनियों को गूगल के ऐप को फोन में प्री-इंस्टॉल करने के लिए लाइसेंस लेना होगा 

source: aajtak.in 

पहले गूगल के ऐप्स एंड्रॉयड फोन में पहले से इंस्टॉल होते हैं

source: aajtak.in 

इसके अलावा भारतीय एंड्रॉयड मोबाइल यूजर्स अपने फोन या टैबलेट में डिफॉल्ट सर्च इंजन को भी चुन सकते हैं

source: aajtak.in