टीम इंडिया के 'गुरु द्रोण' को पद्मश्री, अजय जडेजा समेत कई खिलाड़ियों दे चुके कोचिंग

source: gettyimage.com 

 पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर और भारत के पूर्व कोच गुरचरण सिंह का भी नाम पद्मश्री अवॉर्डी की लिस्ट में है 

source: aajtak.in 

गुरचरण सिंह का जन्म 13 जून 1935 को रावलपिंडी में हुआ था

source: aajtak.in 

जब 1947 में भारत का विभाजन हुआ तो गुरचरण सिंह एक शरणार्थी के रूप में पटियाला आए

source: gettyimage.com 

इन 37 फर्स्ट क्लास मैचों में गुरचरण सिंह ने 19.96 के एवरेज से 1198 रन बनाए जिसमें एक शतक शामिल रहा 

source:  aajtak.in 

गुरचरण ने 33.50 की औसत से 44 विकेट हासिल किए

source: aajtak.in 

गुरचरण सिंह ने 1986-87 के दौरान टीम इंडिया के कोच की जिम्मेदारी निभाई

source: aajtak.in 

गुरचरण सिंह ने सौ से ज्यादा क्रिकेटरों को ट्रेन किया जिसमें 12 ने इंटरनेशनल लेवल पर भारत का नाम रोशन किया 

source: aajtak.in 

 उनके शिष्यों में कीर्ति आजाद, मनिंदर सिंह, विवेक राजदान, गुरशरण सिंह, अजय जडेजा शामिल है 

source: aajtak.in 

गुरचरण सिंह को साल 1987 में द्रोणाचार्य पुरस्कार से नवाजा गया था

source: aajtak.in