ऑयली फूड खा लिया है अधिक तो करें बस 3 काम, गैस, ब्लोटिंग, बदहजमी से मिलेगा चुटकी में छुटकारा
कई बार किसी फंक्शन, पार्टी या शादी-ब्याह में बहुत ज्यादा ऑयली फूड्स का सेवन लोग कर लेते हैं
जिससे पेट में गैस बन जाता है. पेट फूल जाता है और खट्टी डकारें आने लगती हैं.
तो चलिए हम आपको बताते है की ऑयली फूड्स खाने के बाद क्या करें
आप तुरंत ही गुनगुना पानी पिएं. इससे पाचन प्रणीला एक्टिव हो जाता है. पानी से पेट को ठंडक मिलती है.
आप थोड़ी देर टहल लें. अधिक हेवी मील या ऑयली फूड्स खाने से मन के साथ पेट भी भारी लगने लगता है.
प्रोबायोटिक्स युक्त फूड्स खाने से पाचन की सेहत अच्छी बनी रहती है. आंतों में गुड बैक्टीरिया का निर्माण होता है.
अगर आप इन सबका इस्तेमाल करते हैं तो आपको प्रॉब्लम नहीं होगी ऑयली खाना खाने के बाद