इस तेल से चेहरे की करेंगी मालिश तो लूज स्किन में आएगा कसाव, फिर से दिखने लगेंगी जवां-जवां
हर किसी को सुंदर और जवां दिखने की चाहत होती है
लेकिन, उम्र एक ऐसी चीज है जिसका हमारे पूरे स्वास्थ्य पर असर पड़ता है.
उम्र बढ़ने के साथ साथ चेहरे में भी बदलाव आने लगता है. स्किन पर ठीलापन और झर्रियां जैसी दिक्कतें आने लगती हैं.
नारियल का तेल आपकी त्वचा में नमी बनाए रखेगा और साथ ही यह रूखेपन को भी दूर कर देगा.
अगर आपके चेहरे में दाग धब्बे हैं तो उसे दूर करने में भी नारियल का तेल काफी फायदेमंद है.
अगर आप रोज रात को नारियल के तेल से मालिश करती हैं तो इससे आपकी त्वाचा खिली खिली रहेगी.
नारियल के तेल में सैचुरेटेड फैट काफी मात्रा में पाया जाता है.