Hyundai का इंडिया में बड़ा दांव, 20 जनवरी को लॉन्च करेगी 2 नई कारें, सस्ते CNG मॉडल भी शामिल, बुकिंग शुरू
हुंडई मोटर इंडिया जल्द ही बाजार में 2 नई सस्ती कारें लॉन्च करने जा रही है. ये कारें मौजूदा Grand i10 Nios और Aura के अपडेट मॉडल होंगे.
जो लोग इन कारों को खरीदना चाहते हैं, वे सिर्फ 11,000 रुपये देकर कार बुक कर सकते हैं.
ये दोनों हुंडई कारें एक बड़े ग्रिल और अपडेट फ्रंट के साथ आएंगी. इसमें LED DRLs लाइटिंग देखने को भी मिलेगी.
Grand i10 Nios में नए 15 इंच के अलॉय व्हील भी मिलेंगे और यह ऑरा से मिलते जुलते हैं.
नई ग्रैंड i10 Nios और ऑरा फेसलिफ्ट को 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है, जो 82 bhp और 113 Nm का पीक टॉर्क विकसित करता है
इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 5-स्पीड एएमटी के साथ आता है.
सीएनजी के साथ ये इंजन 68 bhp की और 95 Nm का टॉर्क बनाते हैं. इन्हें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है