सूर्यकुमार यादव को आईसीसी मेंस प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया है
source: gettyimage.comआईसीसी द्वारा बुधवार को इसका ऐलान किया गया, पिछले साल सूर्या ने ही टी-20 फॉर्मेट में सबसे अधिक रन बनाए थे.
source: gettyimage.comआईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में भारतीय खिलाड़ियों का परचम लहरा रहा है
source: gettyimage.comसूर्यकुमार यादव ने इस रेस में इंग्लैंड के सैम करेन, जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा मात दी
source: gettyimage.comसूर्यकुमार यादव टी-20 फॉर्मेट में नंबर-1 बल्लेबाज भी हैं
source: gettyimage.comसाल 2022 की बात करें तो सूर्यकुमार यादव ने 31 मैच में 1164 रन बनाए थे
source: gettyimage.comजो करीब 47 की औसत से आए थे. इस दौरान सूर्यकुमार का स्ट्राइक रेट 187.43 का रहा था
source: gettyimage.comसाल 2022 पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव के नाम रहा था
source: gettyimage.comउन्होंने इस दौरान 68 छक्के जड़े थे
source: gettyimage.com