क्रिकेट की सबसे बड़ी संस्था ICC के साथ ₹20 करोड़ का ऑनलाइन फ्रॉड, मच गया हड़कंप

ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud) की खबरें आए दिन आती रहती है

अकसर आम लोग साइबर अपराधियों के झांसे में आकर अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई गवां देते हैं. 

ऑनलाइन से कब और कैसे, कोई ठगा जाए, कहा नहीं जा सकता. 

ऑनलाइन से कब और कैसे, कोई ठगा जाए, कहा नहीं जा सकता. 

अब तो बड़ी-बड़ी संस्‍थाएं भी साइबर फ्रॉड का शिकार हो रही हैं.

 फ्रॉडस्टर ने अमेरिका में ICC के एक सलाहकार के नाम से फर्जी ईमेल आईडी बनाई. 

इस ईमेल आईडी से ICC के मुख्य वित्त अधिकारी यानि CFO को 20 करोड़ रुपये से ज्यादा के बिल भेजकर उन्हें भुगतान करने को कहा.