टेस्ट रैंकिंग में भारतीय टीम बनी नंबर-1, सीरीज से पहले ही ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह पछाड़ा 

Source:gettyimage

आईसीसी की टेस्ट टीम रैंकिंग में इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम टॉप पर काबिज थी. उसके 116 पॉइंट्स थे. 

Source:gettyimage

जबकि दूसरे नंबर पर काबिज टीम इंडिया के अंक 115 रहे थे. मगर अब ताजा रैंकिंग में कंगारू टीम को पॉइंट्स में नुकसान झेलना पड़ा है. 

Source:gettyimage

उसके अब 111 अंक हो गए हैं. जबकि भारतीय टीम अपने 115 पॉइंट्स के साथ ही टॉप पर पहुंच गई है. 

Source:gettyimage

आईसीसी टेस्ट रैंकिंग इंग्लैंड की टीम तीसरे और न्यूजीलैंड टीम चौथे नंबर पर काबिज हैं.

Source:gettyimage

साउथ अफ्रीका पांचवें और वेस्टइंडीज टीम इस समय छठी रैंकिंग पर काबिज है.

Source:gettyimage

 पाकिस्तान टीम अपने ही घर में इंग्लैंड के हाथों 0-3 से सीरीज हारी थी.

Source:gettyimage

पाकिस्तान टीम खराब प्रदर्शन के बदौलत आईसीस रैंकिंग में 7वें नंबर पर है.

Source:gettyimage