भारत सरकार की डिजिटल स्ट्राइक! पिछले 7 साल में इतने हजार वेबसाइट्स ब्लॉक

भारत सरकार ने साल 2015 से 2022 के बीच हजारों वेबसाइट और पोस्ट पर कार्रवाई की है

इसको लेकर सॉफ्टवेयर फ्रीडम लॉ सेंटर या SFLC ने जानकारी दी है.

इस दौरान 55,580 वेबसाइट्स/पोस्ट ब्लॉक किए गए.

7 साल के दौरान भारत सरकार ने 55,580 वेबसाइट्स, सोशल मीडिया पोस्ट और अकाउंट्स को ब्लॉक किया है. 

94 वेबसाइट्स को MIB ने ब्लॉक किया है. 

पिछले दो साल में MEITY ने 274 मोबाइल ऐप्स भी बंद किए हैं. 

 इन ऐप्स को भी आईटी के सेक्शन 69A के तहत बंद किए गए.