टीम इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच इंदौर में खेला जाना है
source: gettyimage.comटीम इंडिया ने पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड को 12 रनों से हराया था
source: gettyimage.comदूसरे मुकाबले में उसने आठ विकेट से शानदार जीत हासिल की थी
source: gettyimage.comभारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से यह मुकाबला खेला जाएगा
source: gettyimage.comसलामी बल्लेबाज शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में है
source: gettyimage.comगिल ने पहले मुकाबले में दोहरा शतक जड़ा और दूसरे मैच में नाबाद 40 रन की पारी खेली
source: gettyimage.comकप्तान रोहित शर्मा ने भी दूसरे मुकाबले में अर्धशतकीय पारी खेली थी
source: gettyimage.comअब वह तीसरे मैच में बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे
source: gettyimage.comतेज गेंदबाज उमरान मलिक को मोहम्मद शमी या मोहम्मद सिराज की जगह मौका मिलने की उम्मीद की जा रही है
source: gettyimage.com