कोहली-रोहित को टी20 टीम में क्यों नहीं मिली जगह? हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बताई वजह

source: gettyimage.com 

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को जगह नहीं मिली थी 

source: gettyimage.com 

अब टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इसे लेकर अहम बयान दिया है

source: gettyimage.com 

 द्रविड़ ने कहा कि वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत कोहली और रोहित शर्मा को ब्रेक दिया गया

source: gettyimage.com 

द्रविड़ ने इस बात का भी खंडन किया कि उनकी टीम अलग-अलग फॉर्मेेट के लिए अलग कप्तान की नीति अपना रही है 

source: gettyimage.com 

इस साल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज और वनडे वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स हैं

source: gettyimage.com 

द्रविड़ ने कहा कि वनडे विश्व कप की योजनाओं में शामिल खिलाड़ी आईपीएल में खेलेंगे

source: gettyimage.com 

इससे उन्हें अपने टी20 स्किल का आकलन करने में मदद मिलेगी

source: gettyimage.com 

आईपीएल के मामले में एनसीए और हमारी मेडिकल टीम लगातार फ्रेंचाइजी के संपर्क में रहेगी

source: gettyimage.com 

वे फिट हैं तो हम उन्हें आईपीएल के लिए रिलीज रखेंगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है

source: gettyimage.com