Google Android और Apple iOS को टक्कर देने की तैयारी में भारत सरकार! जल्द आ सकता है देसी iOS
भारत सरकार जल्द एक नया ऑपरेटिंग सिस्टम IndOS लॉन्च कर सकती है.
ये ऑपरेटिंग सिस्टम Android और iOS को टक्कर दे सकता है.
इससे मोबाइल यूजर्स के पास एंड्रॉयड और आईओएस के अलावा भी दूसरे ऑपरेटिंग सिस्टम का ऑप्शन होगा.
अभी Google Android का मार्केट शेयर 97 परसेंट है जबकि Apple के iOS का मार्केट शेयर काफी कम है.
सोर्स के अनुसार, इसको IndOS नाम दिया गया है.
ऑफिशियल्स साइड लोडिंग ऐप को यूजर्स से लिए सेफ बनाना चाहते हैं.
इस वजह से गूगल या OEM को इसकी जिम्मेदेरी लेनी होगी और एडिशिनल सिक्योरिटी देना होगा