भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निमंत्रण पर अल-सीसी गुरुवार को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लेंगे
यह पहली बार होगा जब मिस्र के राष्ट्रपति भारत के गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे
source: aajtak.in26 जनवरी की इस परेड में मिस्र की सेना का 12 सदस्यीय बैंड भी हिस्सा लेगा
source: aajtak.inराष्ट्रपति अल- सीसी के साथ सैन्य दल का एक बड़ा प्रतिनिधिमंडल भी होगा जो परेड में भाग लेगा
source: aajtak.inइस दौरे से दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में एक नई सुबह की शुरुआत होगी
source: aajtak.inअल-सीसी भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों और अधिकारियों से भी मिलेंगे
source: aajtak.inदोनों देशों के बीच ऐतिहासिक रिश्तों पर प्रकाश डालते हुए भारतीय राजदूत ने कहा
source: aajtak.inदुनिया की सबसे प्राचीन सभ्यताओं में से दो के रूप में भारत और मिस्र कई शताब्दियों तक घनिष्ठ मित्र रहे हैं
source: aajtak.inमिस्र ने 2021 की शुरुआत में भारत से 50 हजार वैक्सीन खरीदा था
source: aajtak.in