Infinix के एंट्री लेवल फोन इनफिनिक्स नोट 12i को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही थी,
source: news18.comलेकिन फोन के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं मिली थी.
source:news18.comअब फ्लिपकार्ट ने कंपनी के अगले फोन की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.
source: news18.comकंपनी का अगला स्मार्टफोन Infinix Note 12i अगले हफ्ते मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ लॉन्च होगा.
source: news18.comInfinix Note 12i भारत में 25 जनवरी को लॉन्च होगा.
source: news18.comस्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर बेचा जाएगा.
source: news18.comInfinix Note 12i में FHD + रेज़ोलूशन के साथ 6.7-इंच का वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगा.
source: news18.comपैनल में पीक ब्राइटनेस के 1000 निट्स होंगे.
source: news18.comडिस्प्ले में वाइडवाइन एल1 सर्टिफिकेशन होगा. ये 7.8mm मोटाई के साथ आ सकता है.
source: news18.com